ईनाम की हकदार बनी सलोन पुलिस रायबरेली । सलोन पुलिस ने चोरी की 36 मोटरसायकिल व 6 चोरो को गिरफ्तार कर प्रदेश सरकार में अब तक कि सबसे बड़ी चोरी ...
ईनाम की हकदार बनी सलोन पुलिस
रायबरेली । सलोन पुलिस ने चोरी की 36 मोटरसायकिल व 6 चोरो को गिरफ्तार कर प्रदेश सरकार में अब तक कि सबसे बड़ी चोरी का खुलासा करने वालो की लिस्ट में अपना नाम पहले स्थान पर लिख दिया है । आज पुलिस कार्यालय के किरण हाल में सभी वाहनों व चोरो को पत्रकारों के समक्ष पेश किया गया । एडिशनल एस पी शशि शेखर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गैर जनपदीय यह गिरोह वाहन चोरी के पहले जगह की रेकी करता था तब मौका मिलने पर वाहन गायब करते थे । ए एस पी ने बताया कि वाहन के नकली कागज बनवाकर उन्हें बेच देते थे ।
उन्होंने बताया कि नकली कागजात रामचंद्र यादव बनाता था ।जो पैरों से दिव्याग है और अपने आपको कौशाम्बी नि0 रिटायर्ड आर टी ओ कर्मचारी बताता है ।शेष अन्य आरोपियों में प्रतापगढ़ जिले के कुहारन का पुरवा निवासी श्यामू मौर्य पुत्र गुरु प्रसाद ,मंगौरा निवासी रोहित कुमार पुत्र परसुराम , राजमदीपुर निवासी रंजीत कुमार यादव पुत्र नंदलाल ,अजय वर्मा पुत्र सोमनाथ नि0 गडहा ओरी व रायबरेली के ऊँचाहार के सवैया मीरा नि0 प्रमोद कुमार पाल पुत्र काली प्रसाद को गिरफ्तार किया ।पुलिस ने इनसे पूछताछ में 36 वाहनों को भी बरामद किया जो इन लोगो ने अलग अलग जगहों से चोरी किये थे ।
वही एक अन्य आरोपी जितेंद्र कुमार यादव पुत्र रामचंद्र नि0 मटियारी प्रतापगढ़ अभी पुलिस की पकड़ से दूर बताया जा रहा है । एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में प्रमोद पाल और श्यामू मौर्य का आपराधिक इतिहास भी है ।उन्होंने यह भी बताया कि यह खुलासा अब तक के वाहन चोरी के मामले में सबसे बड़ा खुलासा है । जिसके लिये सलोन थाना प्रभारी जी0 डी0 शुक्ल ,एस एस आई इस्तियाक अली ,उ0नि0 उमा अग्रवाल , सिपाही दलजीत यादव , सुभाष यादव, शेर मोहम्मद, प्रेम कुमार , सर्वेश कुमार मिश्र, मो0 शइम , राम भवन वर्मा, चालक दिलीप कुमार बधाई के पात्र है ।पुलिस टीम को इस गुड वर्क के लिये 5 हजार रुपये से पुरस्कृत भी किया गया साथ ही शासन से भी पुरस्कृत की अनुसंशा की गई है ।