इसरार अहमद श्रावस्ती।जी हाँ बीती रात को चोरो ने मचाया तांडव!एक साथ 3 घरो में दिया चोरी को अंजाम। मामला श्रावस्ती जनपद के थाना मल्हीपुर के अं...
इसरार अहमद
श्रावस्ती।जी हाँ बीती रात को चोरो ने मचाया तांडव!एक साथ 3 घरो में दिया चोरी को अंजाम।
मामला श्रावस्ती जनपद के थाना मल्हीपुर के अंतर्गत ग्राम प0 इमलिया करनपुर के मजरा बड़ा करनपुर का है जहाँ पर बीती रात्रि को सलीम,प्रधान और जालिया खान के घर पर चोरो ने ताबड़तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम देकर 40 हजार की नकदी और जेवर सहित लाखो रुपयो को समेटकर रफूचक्कर हो गए।एक साथ 3 घरो में चोरी की वारदात से गाँव वाले दहशत में है।
पीड़ित के अनुसार कि चोर दीवाल फाँदकर ही घरो के अंदर गए।और तीनो घरो से नकदी समेत घर में रखा जेवरात पर अपना हाथ साफ करके रफूचक्कर हो गए।
घर वालो की जब आँख खुली तब ही चोरी की घटना की जानकारी हुयी जब लोग एक दुसरे को पुकारने लगे तब पता चला कि और भी घरो में चोरी हुयी है।तो तुरन्त ही डायल यूपी 100 को फोन करके चोरी की सूचना दी गयी।
घटना स्थल पर पहुची यूपी डायल 100 की पुलिस ने जाँच पड़ताल करने के बाद क्षेत्रीय थाना मल्हीपुर पुलिस को सूचित किया जिसपर कुछ समय बाद थाना मल्हीपुर पुलिस भी मौके पर पहुचकर जाँच पड़ताल की।पुलिस के अनुसार जाँच कर जल्द ही कार्यवाही की जाने की बात कही जा रही है।
तो वही स्थानीय लोगो ने बताया कि पहले यूपी डायल100 की पुलिस गाडी चौराहो पर शायरन बजाती हुयी गस्त करती रहती थी तो चोरो में दहशत था परन्तु अब यूपी डायल 100 की पुलिस रातो में गस्त के दौरान शायरन नही बजाती है।शायरन न बजने से चोरो में पुलिस को लेकर दहशत खत्म हो गया है जिससे इलाके में चोरिया होनी शुरू हो गयी।