भोपाल । कहते हैं कि मुजरिम कितना भी शातिर क्यों ना हो जुर्म का कोई ना कोई निशान छोड़ ही देता है। अपराधी कोई भी हो पुलिस की नजरों से नहीं बच ...
भोपाल। कहते हैं कि मुजरिम कितना भी शातिर क्यों ना हो जुर्म का कोई ना कोई निशान छोड़ ही देता है। अपराधी कोई भी हो पुलिस की नजरों से नहीं बच सकता है। ऐसे ही एक मासूम के अपहरण का पुलिस ने खुलासा किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मासूम को उसकी मां को सौंप दिया गया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, रिसालदार कॉलोनी में रहने वाली 32 वर्षीय संध्या राजपूत ने बीते 9 जुलाई को गौतम नगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी की उनके 4 साल के मासूम बेटे वंश को उसका पूर्व आशिक रवि भाट अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लिया। आरोपी और बालक की हर जगह तलाश करने जुट गई। पुलिस को महिला से मिले आरोपी के मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर जांच शुरु की गई। जांच के दौरान आरोपी रवि भाट के मोबाइल नम्बर की लोकेशन रायसेन में मिली। जिसके आधार पर पुलिस अपनी टीम को लेकर पहुंची और आरोपी को रायसेन कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशोकनगर में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बच्चे को उसकी मां को सौंप दिया है। आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
महिला से शादी करना चाहता था आरोपी
संध्या राजपूत के पति की मौत हो जाने के बाद उसकी दोस्ती रवि भाट से हो गई थी। दोनों कई साल से लिव इन में रह रहे थे। रवि भाट महिला को शादी के लिए दवाब डाल रहा था। लेकिन महिला ने उसके इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इससे बात से नाराज होकर प्यार में नाकाम आशिक रवि ने अपनी प्रेमिका के 4 साल के बेटे वंश का अपहरण कर लिया था।