एटा। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने की कवायद में पिलुआ पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है...
एटा। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने की कवायद में पिलुआ पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से अवैध शराब एवं नकली पैकिंग उपकरण बरामद हुए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया के निर्देशन में अवैध शराब की बरामदगी व अपराधियों की धर-पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष पिलुआ द्वारा नकली शराब बनाने हेतु लायी गयी 20 पेटी गैरप्रांतीय अवैध शराब, भारी मात्रा में ढक्कन, रैपर, होलोग्राम व 3 चारपहिया व 2 बाइक सहित पाॅच अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
घटनाक्रमानुसार दिनांक 11.07.2017 थानाध्यक्ष पिलुआ सुधीर कुमार सिहं, SSi जितेन्द्र सिंह भदौरिया मय हमराही पुलिस बल के थाना क्षेत्र में भदवास बार्डर पर बैरियर लगाकर वाॅछित अपराधी/संदिग्ध वाहन/व्यक्ति आदि की चैकिगं कर रहे थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि सिकन्दराराऊ की ओर से कुछ शराब तस्कर जी0टी0 रोड़ होकर एटा जिले में फर्जी ढक्कन, होलोग्राम व रैपर लगाकर नकली शराब तैयार कर बडे़ पैमाने पर अलग-अलग क्षेत्रों में बिक्री करते व कराते हैं, अलग-अलग गाड़ियों से आ रहे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष पिलुआ द्वारा आबकारी निरीक्षक रणविजय सिंह को मोबाइल पर सूचना देकर बुलाया गया।
आबकारी टीम के आ जाने के बाद थाना पिलुआ पुलिस तथा आबकारी टीम द्वारा संयुक्त रुप से भदवास बार्डर, जीटी रोड पर बैरियर लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग शुरु कर दी गयी, उसी दौरान सिकन्दराराऊ की ओर से दो मोटर साइकिल व तीन चारपहिया गाड़ियाॅ आती दिखायी दी। जिसे पुलिस बल द्वारा चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया तो गाड़ी चालकों ने अपनी-अपनी गाड़िया को तेजी से भगाने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा गाड़ियों का पीछाकर/घेराबन्दी कर पकड़ लिया। कब्जे में ली गयी गाड़ियों व बाइकों को चैक किया गया तो उनमें करीब 20 पेटी अवैध गैरप्रान्तीय शराब तथा भारी मात्रा में ढक्कन, रैपर तथा उ0प्र0 आबकारी के होलोग्राम बरामद किये गये। जिसमें से एक पेटी को खोलकर देखा गया तो उसमें 48 पौवा निकले।
प्रत्येक पौवे पर *Rock and Storm Bottlers PVT. LTD. CHANDIGARH* अंकित हैे। इस प्रकार कुल 960 पौवे अवैध शराब के बरामद किये गये। इस अवैध धन्धे में संलिप्त अभियुक्तगण अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये दूसरे प्रान्त से सस्ते दर पर शराब खरीद कर उसमें मिलावट कर नकली शराब बना उ0प्र0 आबकारी का होलोग्राम लगाकर उ0प्र0 राज्य में बेचकर उ0प्र0 सरकार के राजस्व को नुकसान पहुॅचा रहे है। इस संबंध में अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना पिलुआ पर मु0अ0सं0 229/17 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 420, 467, 468, 471 भादवि0 पंजीकृत होकर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता:-*
*1-* सर्वेन्द्र पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी नगला सेवा थाना कोतवाली देहात एटा।
*2-* दुर्वेश पुत्र नेपाल सिंह निवासी नगला समन थाना कोतवाली देहात एटा।
*3-* ग्याप्रसाद यादव पुत्र केरन सिंह निवासी चुरैथा थाना रिजौर एटा।
*4-* दुर्वेश यादव पुत्र मलखान सिंह निवासी अहमदपुर, नगला धन थाना सकीट एटा।
*5-* मोहन यादव पुत्र प्रेमपाल निवासी चुरैथा थाना रिजौर एटा।
*बरामद माल का विवरण:-*
*1-* 20 पेटी गैरप्रान्तीय शराब।
*2-* 11200 ढक्कन, 1326 होलोग्राम
*3-* एक मोटर साइकिल स्पलेण्डर सं0- यूपी 80 यू 5681
*4-* एक मोटर साइकिल सं- यूपी 82 यू 8433
*5-* एक बोलेरो सं- एमपी 07 सीडी 2197
*6-* एक सूमो गोल्ड सं- यूपी 37 टी 0193
*7-* एक इण्डिका सं- डीएल 1 वाईडी 5587