क्रिकेट जितना मजेदार ये गेम है उतना ही प्यारा और दिलचस्प भी है। क्रिकेट जगत में बहुत से खिलाडी आये और गये। जिन्होंने अपने दमदार खेल से ल...
क्रिकेट जितना मजेदार ये गेम है उतना ही प्यारा और दिलचस्प भी है। क्रिकेट जगत में बहुत से खिलाडी आये और गये। जिन्होंने अपने दमदार खेल से लोगो के दिलों में अपनी जगह बनाई। रोज नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। इस क्रिकेटर ने तो अगले पिछले सारे रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया और अपना नाम उन महान खिलाडियों की लिस्ट में डलवा लिया है जो क्रिकेट लीजेंड है।
आपको बता दें की इस खिलाड़ी ने अपने दमदार खेल की वजह से 71 गेंदों में धुंआधार पारी खेलते हुए 214 रन बना डाले। आज तक क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कारनामा किसी ने नही किया जो इस युवा खिलाडी ने कर के दिखा दिया है।
आपको यह जान कर और हैरानी होगी कि इस खिलाडी ने अपनी पारी में 16 चोके और 21 छक्के जड़ दिए जो अपने आप में एक नया कीर्तिमान है।
आपको बता दे कि इस खिलाडी ने जो जादुई पारी खेलते हुए 214 रन वो भी 20 ओवर के खेल में यह कारनामा किया है। इससे पूरा खेल जगत हिल गया है। आपको यह जान कर बहुत ख़ुशी होगी की यह कारनामा किसी और ने नही बल्कि अफगानिस्तान के स्टार विकेट कीपर शाफ्फिकुलाह शफाक ने 71 गेंदों में 214 रन ठोक डाले।
आपको बता दे की ऐसा कीर्तिमान करने वाले वह ऐसे पहले खिलाडी हैं। इसे पहले सचिन तेंदुलकर , वरिंदर सहवाग और रोहित शर्मा ने 200 का करिश्माई आंकड़ा छुआ है पर किसी ने भी इतनी कम गेंदों में ये अविश्वसनीय पारी नही खेली। अफगानिस्तान क्रिकेट में एक से बड कर एक खिलाडी है यह तो हम सब को पता है अभी इसी साल अफगानिस्तान के दो खिलाडियों ने आईपीएल में शानदार पर्दर्शन से सबको चोंका दिया है।