इंदौर । सब्जियों के दाम बढ़ने से आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ गया है। 20 दिन में हर सब्जी लगभग दोगुनी महंगी हुई है। कुछ दिन पहले जो टमाटर एक ...
इंदौर । सब्जियों के दाम बढ़ने से आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ गया है। 20 दिन में हर सब्जी लगभग दोगुनी महंगी हुई है। कुछ दिन पहले जो टमाटर एक रुपए किलो में भी कोई लेने को तैयार नहीं था, अब इसकी कीमत 80 रुपए प्रतिकिलो हो गई है।
पिछले वर्ष किसानों को सब्जियों के उचित दाम नहीं मिले, इसलिए इस बार उन्होंने सब्जी का रकबा कम कर दिया। इसके बजाय कई किसानों ने तरबूज लगा लिए। अब पैदावार घटने से सब्जियां बाजार में महंगी बिक रही हैं, जिससे आम जनता का बजट बिगड़ गया है। कई लोगों ने सब्जी में टमाटर खाना ही बंद कर दिया है। किसानों के अनुसार यह स्थिति दो महीने तक रहेगी ।
इसलिए बढ़े दाम
किसान सुभाष पटेल ने बताया कि बड़ी संख्या में किसानों ने टमाटर की फसल लगाई थी, लेकिन पैदावार अच्छी होने के बाद टमाटर सड़क पर फेंकने की नौबत आ गई तो तो कइयों ने टमाटर के पौधे उखाड़कर फेंक दिए और नई फसल की तैयारी में लग गए। इस कारण ऐसी स्थिति बनी कि टमाटर के भाव 80 रुपए किलो तक पहुंच गए। क्षेत्र में टमाटर की नई फसल बहुत कम रकबे में लगी है, इस कारण अगस्त तक महंगाई बरकरार रहेगी।
जून-जुलाई में कम हो जाती है आवक
एमआर- 9 रिंग रोड पर सब्जी की दुकान लगाने वाले फुटकर विक्रेता अमर सिंह राठौर का कहना है कि जनवरी-फरवरी में सब्जी की खेती शुरू होती है। जून-जुलाई तक ये सूखने लगती है। अगस्त तक नई सब्जी लगाने की तैयारी किसान शुरू करते हैं। इस कारण वर्तमान में सब्जियों की आवक बहुत कम है। सितंबर तक फिर से सब्जी की आवक शुरू होगी, तब तक सब्जी महंगी बिकेगी।
आलू-प्याज सस्ती, अन्य 40 के ऊपर
उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों से आलू की अच्छी आवक होने के कारण यह थोक भाव में 6 रुपए किलो व फुटकर में 10 रुपए किलो बिक रहा है, वहीं प्याज का समर्थन मूल्य 8 रुपए किलो चल रहा है। इनके अलावा सभी हरी सब्जियां 40 रुपए किलो से अधिक दाम पर ही बिक रहीं।
साभार नईदुनिया