-शिक्षक समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा: राम कृपाल -उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ व उप शिक्षा निदेशक के मध्य वार्ता सम्पन्न अमर जीत यादव बस्ती/...
-शिक्षक समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा: राम कृपाल
-उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ व उप शिक्षा निदेशक के मध्य वार्ता सम्पन्न
अमर जीत यादव
बस्ती/संतकबीरनगर:शिक्षक समस्याओं को लेकर उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल आज उप शिक्षा निदेशक राम कृपाल प्रसाद से मिलकर 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।शिक्षक नेताओं ने कहा कि पेंशन, जीपीएफ व पुनरक्षित वेतनमान के बकाया प्रकरण का अबिलम्ब निस्तारण कराया जाय। एनपीएस अंशदान की धनराशि कटौती के बावजूद भी शिक्षकों के खाते में नही जा रही है, जिससे शिक्षक आंदोलित हैं। उप शिक्षा निदेशक ने आश्वत किया कि बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक व लेखाधिकारी सूचना मंगवाकर आज ही आवश्यक कार्रवाई करूँगा।
मंडलीय अध्यक्ष राम पूजन सिंह व मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि अग्रिम जीपीएफ भुगतान की प्रकिया को सरल बनाया जाय,पत्रावलियों में आनावश्यक आपत्ति ना लगाई जाय। विद्यालयों में वरिष्ठता के विवाद की ओर ध्यान आकृष्ट कराया और कहा कि प्रत्येक विद्यालय में वरिष्ठता सूची का प्रकाशन नियमानुसार कराया जाए। सेवानिर्वत्त प्रधानाचार्यों व शिक्षकों के रिक्त पदों का अधियाचन समय से बोर्ड को भेजा जाय। सामूहिक जीवन बीमा के बकाया प्रकरण के निस्तारण के लिये बीमा निदेशालय वाहक को भेजकर प्रकरण का निस्तारण कराया जाय। सेवनिर्वत्त सभी कर्मचारियों के जीपीएफ व पेंशन का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
वार्ता में प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, मण्डलीय अध्यक्ष राम पूजन, मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी, जय प्रकाश मिश्र, सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह , श्री कृष्ण पाण्डेय,संतकबीरनगर जिलामंत्री गिरिजानंद यादव,राम नारायण पाण्डेय, पारस नाथ यादव, ओंकार वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।