अमन पठान आखिर कितनी बार कहा जाए और कैसे समझाया जाए कि आतंकवाद का किसी धर्म से कोई संबंध नही होता है। आतंकवाद खुद एक धर्म बन चुका है। ज...
अमन पठान
आखिर कितनी बार कहा जाए और कैसे समझाया जाए कि आतंकवाद का किसी धर्म से कोई संबंध नही होता है। आतंकवाद खुद एक धर्म बन चुका है। ज्यादातर आतंकी शक्ल सूरत से दिखने में मुसलमान होते हैं, लेकिन उनका किरदार मुस्लिम नही होता है। जिसकी वजह से पूरी कौम को शर्मसार होना पड़ रहा है। किसी धर्म के लोग नही चाहते कि आतंकवाद की वजह से उनकी पूरी कौम बदनाम हो।
अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की पूरा देश निंदा कर रहा है और निंदा के साथ आतंकवाद के खिलाफ सरकार को ठोस कदम भी उठाने चाहिए, ताकि देश मे दुबारा ऐसी आतंकी घटनाएं घटित न हो सकें। अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर भगवा आतंकियों ने मुसलमानों पर जुबानी हमला प्रारम्भ कर दिया है और आगामी भगवा आतंकी हमले का एलान भी कर दिया है।
देश के भावी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया कि 'भारत इतना महान देश है कि हज यात्रा सफल हो जाती है और अमरनाथ यात्रा में मासूम लोग मारे जाते हैं'। भावी राष्ट्रपति को शर्म आनी चाहिए कि वह भारत के राष्ट्रपति बनने वाले हैं और भेदभाव पूर्ण बयान बाजी कर रहे हैं। रामनाथ कोविंद की इस मानसिकता ने साबित कर दिया है कि बुरे दिन आने वाले हैं।
जहाँ एक ओर सुदर्शन न्यूज़ चैनल नफरत की आग उगल रहा है तो वहीं सोशल मीडिया नफरत की आग में दहक रही है। सोशल मीडिया पर क्या क्या साजिशें रची जा रही हैं और भगवा आतंकियों की भविष्य की क्या प्लानिंग है ये इन तस्वीरों में देखिए।