अमन पठान इन दिनों देश मे नफरत की आंधी चल रही है। पश्चिम बंगाल नफरत की आग में जल रहा है। अब उत्तर प्रदेश की बारी है। यूपी में दंगे भड़का...
अमन पठान
इन दिनों देश मे नफरत की आंधी चल रही है। पश्चिम बंगाल नफरत की आग में जल रहा है। अब उत्तर प्रदेश की बारी है। यूपी में दंगे भड़काने की साजिश रची जा चुकी है। जिसका जीवांत उदाहरण सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। अगर आपको यकीन नही है तो आप एक पार्टी और दो राजनेताओं को लेकर एक नार्मल पोस्ट अपडेट करके देख लीजिए। आप पता चल जाएगा कि लोगों में कितनी नफरत और दो धर्मों की गंदगी भरी हुई है।
भीड़तंत्र की स्थापना के बाद देश मे ढाई दर्जन मुसलमानों को बेमौत मारा जा चुका है। ये सिलसिला आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा। देश में लोकतंत्र का राम नाम सत्य हो चुका है। देश में भक्ततंत्र और भीड़तंत्र का गठन हो चुका है। दोनों तंत्रों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। भक्ततंत्र सोशल मीडिया की हर गतिविधि पर नजर रखता है। भक्ततंत्र हक और सच की आवाज उठाने वालों को देशद्रोही, आतंकवादी होने की तोहमत के तत्काल प्रमाण पत्र सौंप देता है। भीड़तंत्र को किसी को भी तत्काल मौत की सजा देने का अधिकार है। वह जब चाहे जहां चाहे किसी को भी मौत का फरमान सुना सकती है। भीड़तंत्र के इस विशेषाधिकार से पुलिस स्टेशन और न्यायालय सिर्फ नाम मात्र के लिए हैं।
यूपी में दंगे भड़काने की पूरी तैयारी हो चुकी है। जिसका जीवांत उदाहरण सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। एक विशेष समुदाय भक्तों के निशाने पर है। भक्त सोशल मीडिया पर आ बैल मुझे मार की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में कभी भी दंगा भड़क सकता है। हाई कमान की ओर से भक्तों को अपने जज्बात पर नगर निकाय चुनाव तक काबू रखने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निकाय चुनाव के बाद यूपी नफरत की आग में जल सकता है। यूपी में नफरत की आग न लगे इसके लिए हाकिम और हुक्मरानों को ठोस कदम उठाने होंगे और सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखनी होगी।
खासकर मुसलमानों को हिदायत है कि वह सोशल मीडिया पर संयम बरतें और भक्तों की करतूतों को जितना हो सके बर्दाश्त करें। क्योंकि इस्लाम कहता है कि अल्लाह सब्र करने वालों के साथ होता है और सब्र का फल मीठा होता है। इतिहास गवाह है कि जहां भी नफरत की आग भड़की है वहां के लोगों को कभी न भरने वाले जख्म मिले हैं। नफरत की आग में इंसान नही इंसानियत भी जलती है। इसलिए नफरत का जबाव मोहब्बत से देने की कोशिश करें।