अमन पठान लखनऊ/अमेठी। इन दिनों अमेठी में बच्चा चोर गैंग का आतंक और दहशत चरम पर है। बीती रात जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव झारखंड में ...
अमन पठान
लखनऊ/अमेठी। इन दिनों अमेठी में बच्चा चोर गैंग का आतंक और दहशत चरम पर है। बीती रात जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव झारखंड में बच्चा चोर गैंग घर के बाहर सो रही महिला के पास से बच्चा चुरा रहे थे, तभी मां की आंख खुल गई। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। ग्रामीणों को चकमा देकर बच्चा भाग निकले, लेकिन ग्रामीणों ने उनका पीछा किया। उनकी कार गांव के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। फिर भी बच्चा चोर कार छोड़कर भाग जाने में सफल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव झारखंड निवासी मिठाईलाल की पत्नी गर्मी की वजह से घर के बाहर सो रही थी। देर रात करीब तीन लोग बच्चा चुरा रहे थे, तभी महिला की आंख खुल गई और उसने शोर मचा दिया। शोर गुल की आवाज सुनकर बच्चा चोर भाग निकले तो ग्रामीणों ने उनका पीछा किया। गांव के बाहर खड़ी टाटा सफारी कार संख्या यूपी 32 जीएफ 4700 में सवार होकर भागने लगे तो थोड़ी दूरी पर उनकी कार पेड़ से टकरा गई। ग्रामीण उनके पीछे भागे लेकिन वह ग्रामीणों को चकमा देने में सफल हो गए।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने पर वारिसगंज पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और कार को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटना से आक्रोशित ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। आज सुबह ग्रामीण वारिसगंज पुलिस चौकी पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे तो चौकी प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया। पुलिस चौकी से कार को गायब देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने पुलिस की हरामखोरी का विरोध किया, लेकिन पुलिस के खौफ के आगे ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन टिक नही सका। ग्रामीणों को अपना सा मुंह लेकर बैरंग गांव लौटना पड़ा।
कार से एक रिसर्च सेंटर के डॉक्टर का मिला विजिटिंग कार्ड
बच्चा चोरी के नाकाम बच्चा चोर गैंग की कार पेड़ टकरा गई थी। इसलिए वह कार छोड़कर भाग निकले थे। पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने कार की जामा तलाशी ली तो कार से डॉ शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी का विजिटिंग कार्ड मिला है। जो हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर चलते हैं और सुल्तानपुर की इसौली विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। ग्रामीणों के अनुसार इस घटना से उनके तार जुड़े हो सकते हैं।
पुलिस चौकी में खड़ी कार को आसमान निगल गया या जमीन खा गई
ग्रामीणों के अनुसार बच्चा चोर गैंग कार छोड़कर भाग गया था। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लेकर पुलिस चौकी ले गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चा चोर गैंग को पुलिस का संरक्षण प्राप्त हो सकता है। पुलिस ने मोटी रकम लेकर बरामद कार को बच्चा चोर गैंग के सुपुर्द कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बरामद कार एक सत्ताधारी नेता की बताई जा रही है। इसलिए पुलिस पर मामले को दबाने का सत्ता का दबाव है।
गौरीगंज और गौरे में भी किया गया बच्चा चोरी का प्रयास
ग्रामीणों के मुताबिक गौरीगंज और जगदीशपुर के गांव गौरे में भी बच्चा चोरी के असफल प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। फिलहाल इन दो घटनाओं की ठोस पुष्टि नही हो सकी है। मिली जानकारी के मुताबिक गौरीगंज में बच्चा चोर गैंग ने बच्चा चुरा लिया था और उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगा रहे थे तभी बच्चा किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकला। वहीं गौरे गांव में ग्रामीणों की सतर्कता से बच्चा चोर गैंग का मंसूबा सफल नही हो सका।
बोले जिम्मेदार होगी मामले की जांच
इस मामले को लेकर अमेठी एसपी पूनम से फोन पर बातचीत करने के लिए संपर्क किया गया तो उनका सीयूजी मोबाइल उनके पीआरओ के पास था। पीआरओ के मुताबिक मैडम जरूरी मीटिंग में व्यस्त थीं। इसलिए मामले की जानकारी का पीआरओ से आदान प्रदान किया गया तो उन्होंने मामले की जांच कराकर ठोस कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है।