अमन पठान/गणेश मौर्य अम्बेडकरनगर। सावन माह को लेकर योगी सरकार ने अजीबोगरीब फरमान जारी किया जिसे हुक्मरानों ने बखूबी पालन भी किया। सरकारी...
अमन पठान/गणेश मौर्य
अम्बेडकरनगर। सावन माह को लेकर योगी सरकार ने अजीबोगरीब फरमान जारी किया जिसे हुक्मरानों ने बखूबी पालन भी किया। सरकारी फरमान के अनुसार मुख्य मार्गों पर सड़क के किनारे अंडा, आमलेट बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों हुक्मरानों को हाकिम का नया फरमान मिला तो हुक्मरानों ने तत्काल फरमान की तामील की और सड़क के किनारे अंडा आमलेट बेचने वालों को खदेड़ दिया और सख्त चेतावनी दी कि अगर वह दुबारा सड़क के किनारे अंडा आमलेट बेचते मिले तो उन्हें बख्शा नही जाएगा।
इस सरकारी फरमान के जारी होने से जिले के दर्जनों गरीब परिवार बेरोजगार ही नही हुए बल्कि उनके परिवार की जीविका चलाने का सहारा ही छीन लिया गया है। सरकार के इस फैसले से लोगों में नाराजगी है। मिली जानकारी के मुताबिक सावन माह को लेकर खुलेआम अंडा आमलेट बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इस सरकारी फरमान को लेकर सीओ सिटी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ऊपर से आदेश मिला है कि सड़क के किनारे अंडा आमलेट बेचने वालों को हिदायत दी जाए कि वह सड़क के किनारे अंडा आमलेट न बेचें। इसलिए अंडा आमलेट बेचने वालों को हिदायत दी गई है। वह गली कूँचे में अंडा आमलेट बेच सकते हैं। जब सीओ सिटी से पूंछा गया कि आदेश किस विभाग और किस मंत्रालय से आया है तो वह सवाल को टाल गए।
सड़क के किनारे अंडा आमलेट बेचकर अपने परिवार की जीविका चलाने वाली महिला से बातचीत की गई तो जानिए बेवाना थाना क्षेत्र के गांव बहलोलपुर निवासिनी सायरा बानो ने क्या कहा।