अमन पठान डिजिटल इंडिया के इस युग में सोशल मीडिया पर प्रशंसा और आलोचना जमकर होती है। अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमला दो धर्मों के बीच...
अमन पठान
डिजिटल इंडिया के इस युग में सोशल मीडिया पर प्रशंसा और आलोचना जमकर होती है। अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमला दो धर्मों के बीच बंटता हुआ नजर आ रहा है।
एक ओर जहां सोशल मीडिया पर अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की जा रही है और मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर सलीम की वीरता के कसीदे पढ़े जा रहे हैं। इस आतंकी हमले की निंदा के बीच में आतंकी संदीप शर्मा को भी घसीटकर ये बताने की कोशिश की जा रही है कि आतंकवाद का धर्म से कोई ताल्लुक नही होता है।
इस हमले के बाद CPI (M) नेता सीताराम येचुरी ने ट्विटर के जरिए भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि कश्मीर में बीजेपी की सरकार के अंतर्गत राज्य के हालात लगातार बिगड़े हैं। इस हमले पिछली बार जब सन् 2000 में हमला हुआ था, तब भी बीजेपी की सरकार थी और अब 2017 में भी बीजेपी की ही सरकार है। बीजेपी की सरकार को इसका कोई हल निकालना चाहिए। हम इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
तो वहीं सोशल मीडिया से जुड़े लोग भाजपा सरकार से पूंछ रहे हैं कि अमरनाथ यात्री पर हमले तभी होते हैं जब भाजपा सरकार सत्ता में होती है?
2000 (वाजपेयी सरकार) - 30 यात्रियों की मौत
2001 (वाजपेयी सरकार) - 12 यात्रियों की मौत
2002 (वाजपेयी सरकार) -12 यात्रियों की मौत
2017 ( मोदी सरकार) - 7 यात्रियों की मौत
( 2006 में भी एक बार फिर हमले की कोशिश की गई लेकिन नाकाम रही, एक यात्री की मौत जरुर हो गई थी)
(लेखक केयर ऑफ मीडिया के संपादक हैं)