रायबरेली खीरो ब्लॉक के गौनहा ग्रामसभा में वन विभाग अधिकारियों द्वारा वन महोत्सव का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस विधायक रा...
रायबरेली खीरो ब्लॉक के गौनहा ग्रामसभा में वन विभाग अधिकारियों द्वारा वन महोत्सव का आयोजन किया गया
मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस विधायक राकेश प्रताप सिंह के कर कमलों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ विधायक राकेस प्रताप सिंह ने कहा पौधों का उत्पादन बढ़ाना चाहिए जिससे हमारे जीवन में प्रदूषण की कमी हो सके वन विभाग के अधिकारियों से सलाह लेते हुए विधायक राकेस प्रताप सिंह अपनी निधि से विधानसभा के हर घर में एक एक पेड़ लगवाने का कार्य करेंगे जिस से बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सके वन विभाग के अधिकारियों ने कहा विधायक राकेस प्रताप सिंह के इस कार्य को एक अच्छी पहल बतायी
राकेश प्रताप सिंह ने बारिश के सीजन में होने वाली बीमारियों के रोकथाम के लिए अपने विधानसभा में दवा छिड़काव के लिए अपने पैसे से तीन मोटर वाहन दवा छिड़काव के साथ देने की बात ही कही जिससे बारिश में फैलने वाली बीमारियों को रोका जा सके इस सामाजिक सहयोग में खीरो ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों ने अपना सहयोग देने की बात कही जिसमे वरिष्ठ समाजसेवी खीरो ब्लॉक के नारायण शुक्ला उर्फ तकाबी बाबू विधायक प्रतिनिधि पिंटू शर्मा ग्राम प्रधान एकौनी, टिकवामऊ, बरवालिया, राम कुमार सिंह सेवनपुर धुनीं सिंह भूत पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी सम्मिलित रहे एवं जनसमुदाय भी एकत्रित रहा
मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस विधायक राकेश प्रताप सिंह के कर कमलों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ विधायक राकेस प्रताप सिंह ने कहा पौधों का उत्पादन बढ़ाना चाहिए जिससे हमारे जीवन में प्रदूषण की कमी हो सके वन विभाग के अधिकारियों से सलाह लेते हुए विधायक राकेस प्रताप सिंह अपनी निधि से विधानसभा के हर घर में एक एक पेड़ लगवाने का कार्य करेंगे जिस से बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सके वन विभाग के अधिकारियों ने कहा विधायक राकेस प्रताप सिंह के इस कार्य को एक अच्छी पहल बतायी
राकेश प्रताप सिंह ने बारिश के सीजन में होने वाली बीमारियों के रोकथाम के लिए अपने विधानसभा में दवा छिड़काव के लिए अपने पैसे से तीन मोटर वाहन दवा छिड़काव के साथ देने की बात ही कही जिससे बारिश में फैलने वाली बीमारियों को रोका जा सके इस सामाजिक सहयोग में खीरो ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों ने अपना सहयोग देने की बात कही जिसमे वरिष्ठ समाजसेवी खीरो ब्लॉक के नारायण शुक्ला उर्फ तकाबी बाबू विधायक प्रतिनिधि पिंटू शर्मा ग्राम प्रधान एकौनी, टिकवामऊ, बरवालिया, राम कुमार सिंह सेवनपुर धुनीं सिंह भूत पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी सम्मिलित रहे एवं जनसमुदाय भी एकत्रित रहा