बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान को उसूलों का एकदम पक्का माना जाता है, वे अपने उसूल खुद कभी तोड़ना नही चाहते। आपने अभी तक सलमान की जित...
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान को उसूलों का एकदम पक्का माना जाता है, वे अपने उसूल खुद कभी तोड़ना नही चाहते। आपने अभी तक सलमान की जितनी भी फिल्में देखी होंगी उनमें आपने गौर किया होगा तो किसी भी फिल्म में किस सीन नही होता है। बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े अभिनेता पर्दे पर किस करने में परहेज नही करते, लेकिन सलमान को पर्दे पर किसी भी एक्ट्रेस के साथ किस जैसे दृश्य गवारा नहीं। आप अगर सोचने बैठेंगे तो भी आपको सलमान की कोई भी ऐसी फिल्म याद नही आएगी जिसमें उन्होंने किस किया हो।
आपको बता दें कि सलमान खान अपनी किसी भी फिल्म में ऐसे दृश्य पसंद नही करते है जिनकी वजह से कोई अपनी फैमिली के साथ उनकी फिल्म देखने मे शर्मिंदगी महसूस करे। अगर फिल्म की स्क्रिप्ट में चुंबन की बात होती है तो वे उसे हटवा देते है या फिर फिल्म करने से इनकार कर देते है।
सलमान खान ने कुछ समय पहले स्वयं मिडिया से कहा- 'मैं अपनी किसी भी फिल्म में बेवजह की चीजों को इसलिए भी नही रखना चाहता क्योंकि मेरे संस्कार इसकी इजाजत नहीं देते। मेरी किसी फिल्म में आपको कभी किसी प्रकार का घिनौनापन या फिर छिछोरापन देखने को नही मिलेगा। यही वजह है कि सभी लोग अपने परिवार के साथ मेरी फिल्मे देखने जाना पसंद करते है।'
साथ ही सलमान खान ने कहा कि उन्होंने फिल्म 'सुल्तान' में लंगोट पहनी, मगर इसका भी प्रस्तुतिकरण काफी अच्छे ढंग से किया गया था। आप ऐसी फिल्म को अपने परिवार के साथ देखने जा सकते है। बच्चे से लेकर जवान या फिर कोई चालीस या साठ साल का आदमी, किसी को भी मेरी फिल्म अपने माता-पिता, परिवार या रिश्तेदारों के साथ देखने मे कभी शर्म नही आनी चाहिए।