अमर जीत यादव बस्ती:शिक्षक समस्याओं को लेकर उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ व संयुक्त शिक्षा निदेशक के मध्य 9 सूत्रीय समस्याओं को लेकर वार्ता हुई। ...
अमर जीत यादव
बस्ती:शिक्षक समस्याओं को लेकर उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ व संयुक्त शिक्षा निदेशक के मध्य 9 सूत्रीय समस्याओं को लेकर वार्ता हुई। शिक्षक नेताओं ने अवगत कराया कि एनपीएस अंशदान की धनराशि कटौती के बावजूद भी शिक्षकों के खाते में नही जा रही है, जिससे शिक्षक आंदोलित हैं। कटौती की धनराशि इस माह से हरहाल में खाते में भेजा जाना सुनिश्चित किया जाए, शेष बचे शिक्षकों का प्रान नंबर आवंटित कराया जाय। संयुक्त शिक्षा निदेशक संतराम सोनी ने कहा कि बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक व लेखाधिकारी जवाब तलब कर आज ही आवश्यक कार्रवाई करूँगा।
नेताद्वय ने विद्यालयों में वरिष्ठता के विवाद की ओर ध्यान आकृष्ट कराया और कहा कि प्रत्येक विद्यालय में वरिष्ठता सूची का प्रकाशन नियमानुसार कराया जाए। वेतन भुगतान में विलम्ब पर उन्होंने कहा कि ग्रांट कम होने की वजह से वेतन समय से नही दे पाया हूँ, ग्रांट आते ही भुगतान कर दिया जाएगा। सेवानिर्वत्त प्रधानाचार्यों व शिक्षकों के रिक्त पदों का अधियाचन समय से बोर्ड भेजा जाय। व्यवसायिक शिक्षा के संचालन पर उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्यों की अधिक से अधिक प्रवेश करने के निर्देश भेजे जा रहे हैं। सामूहिक जीवन बीमा के बकाया प्रकरण के निस्तारण के लिये स्मरण पत्र पुनः लिखा जा रहा है। सेवनिर्वत्त सभी कर्मचारियों के जीपीएफ व पेंशन का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
वार्ता में प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, मण्डलीय अध्यक्ष राम पूजन, मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी, जय प्रकाश मिश्र, सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह , श्री कृष्ण पाण्डेय,संतकबीरनगर जिलामंत्री गिरिजानंद यादव,राम नारायण पाण्डेय, पारस नाथ यादव, ओंकार वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
ज्ञापन/नोटिस संयक्त शिक्षा निदेशक,बस्ती मण्डल-बस्ती को
शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया।
महोदय,
उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय पदाधिकारियों द्वारा संज्ञान में लाया गया है कि नवीन पेंशन प्रणाली के तहत शिक्षकों का कटने वाला अंशदान उनके खाते में नहीं जा रहा है, जिसको लेकर निरन्तर असंतोष व्यक्त किया जा रहा है। अस्तु आपके समक्ष एनपीएस अंशदान सहित अन्य मांग ध्यानार्थ प्रस्तुत है-
1. नवीन पेेन्शन प्रणाली (एनपीएस) के तहत कटने वाला अंशदान शिक्षकों के खाते में नहीं जा रहा है। वेतन से अंशदान के रूप में कटौती की गयी धनराशि कहां जा रही है शिक्षकों को पता नहीं चल पा रहा।
2. नवीन पेन्शन प्रणाली के लिये आवंटित प्रान (च्त्।छ) नम्बर मण्डल के तीनों जनपदों के सैकड़ों शिक्षकों का एलाट नहीं हो पाया है, जिसके कारण उनके वेतन से एनपीएस अंशदान की कटौती नहीं हो पा रही हे।
3. सेवानिवृत्ति के उपरान्त विद्यालयों में प्रतिवर्ष वरिष्ठता सूची के प्रकाशन का प्राविधान है, किन्तु प्रायः देखा जा रहा है कि मण्डल के माध्यमिक विद्यालयों में वरिष्ठता सूची का प्रकाशन नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण विद्यालयों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
4. सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्यों, शिक्षकों व शिक्षणेत्तरकर्मियो के पेंशन, जीपीएफ, ग्रेच्युटी व सामुहिक जीवन बीमा के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया जाय।
5. बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के बकाया मूल्यांकन व कक्ष निरीक्षकों के पारिश्रमिक का भुगतान नहीं हो पा रहा है।
6. वर्ष 2009 से लेकर अब तक सेवानिवृत्ति तमाम शिक्षकों को सामूहिक जीवन बीमा के धनराशि का भुगतान नहीं हो पाया है।
7. पदोन्नति के लिये अर्हताधारी शिक्षकों की पत्रावली कतिपय प्रबन्धकों द्वारा नहीं प्रस्तुत की जा रही है, जिसको लेकर असंतोष व्याप्त है। कार्यालय में लम्बित पदोन्नति के पत्रावलियों का परीक्षण कर तत्काल निस्तारण किया जाय।
8. वर्ष 2016 व 2017 में सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पेंशन संशोधन व एरियर भुगतान की कार्यवाही समय से सुनिश्चित की जाय। पुनरिक्षण के नाम पर उनका आर्थिक दोहन न किया जाय।
9. संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में लम्बित प्रोन्नत वेतनमान व बकाया एरियर भुगतान के निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय।
अतः आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध है कि प्रकरण को संज्ञान में लेकर यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें, अन्यथा विवश होकर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक बस्ती मण्डल-बस्ती आन्दोलन करने के लिये विवश होगा।
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एंव आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित-
1. शिक्षा निदेशक (मा0), 18 पार्करोड, लखनऊं
2. मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती।
3. उप शिक्षा निदेशक, बस्ती मण्डल-बस्ती।
4. जिला विद्यालय निरीक्षक, बस्ती, सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर।
5. जिलाध्यक्ष, उ0प्र0मा0शि0सं0, बस्ती, सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर।
(संजय द्विवेदी) (रामपूजन सिंह)
मण्डलीय मंत्री मण्डलीयअध्यक्ष