अमरोहा। मौ0 आसिफ नई सोच नई उर्जा फाउणडेशन ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित नया विचार नई उर्जा फाउंडेशन ने उप जिलाधिकारी हसनपुर गंभी...
अमरोहा। मौ0 आसिफ
नई सोच नई उर्जा फाउणडेशन ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
नया विचार नई उर्जा फाउंडेशन ने उप जिलाधिकारी हसनपुर गंभीर सिंह के नेतृत्व में हसनपुर क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया
हसनपुर SDM ने शिक्षा को लेकर अपनी तहसील हसनपुर को यूपी में। नम्बर एक बनाने में जुटे जिसमे हसनपुर की जनता उनके साथ है
वेसे तो अमरोहा जिले की हसनपुर तहसील में बहुत अधिकारी आये गए है लेकिन गम्भीर सिंह एक ऐसे अधिकारी आये है जिन्होंने कई प्रकार की सस्था से जुड़कर हसनपुर में कुछ कर दिखाने की ठान ली है
सड़क दुर्घटना को लेकर उनके पास अपनी फरियाद लेकर जाने वाले लोगों को भी वह हेलमेट की सलाह जरूर देते रहते है
हसनपुर में एक युवक को sdm ने हेलमेट लेकर बाईक पर चलने को कहा वह उनकी बात मान गया और हेलमेट लेकर बाईक से यात्रा करने लगा दो दिन बाद उसके साथ सड़क हादसा हो गया सिर पर लगा हेलमेट पूरी तरह टूट गया और युवक बच गया उसके परिवार वालो ने युवक का बचना हसनपुर sdm का जीवनदान दिया बताया
इसके अलावा शिक्षा को लेकर वह बहुत से गरीब बच्चों की मदद भी करते रहते है
कार्यक्रम संयोजक मंडल ने कई माह की भाग दौड़ के बाद इस कार्यक्रम को अपने अंजाम तक पहुंचाया कार्यक्रम में पर्वतरोही रवि कुमार के सम्मान में 2 मिनट का मौन भी रखा तथा पर्वतरोही रवि कुमार के भाई को सम्मानित किया गया साथ ही मलिन बस्तियों में जाकर लोगों को शिक्षा एवं स्वच्छता के प्रति जागरुक करने वाली महिला सामाजिक कार्यकर्ता मेरठ निवासी श्रीमती कृष्णा ढाका को सम्मानित किया गया साथ ही रामप्रकाश उपजिलाधिकारी बिलारी भी कार्यक्रम में रहे
बच्चों के साथ-साथ शिक्षा उत्थान सम्मान समारोह वर्ष2017 में बच्चों में ख़ुशी की लहर देखने मिली
नया विचार नई उर्जा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित शिक्षा उत्थान सम्मान समारोह बस 2017 में हसनपुर तहसील क्षेत्र के लगभग 500 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया
नई सोच नई उर्जा फाउणडेशन ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
नया विचार नई उर्जा फाउंडेशन ने उप जिलाधिकारी हसनपुर गंभीर सिंह के नेतृत्व में हसनपुर क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया
हसनपुर SDM ने शिक्षा को लेकर अपनी तहसील हसनपुर को यूपी में। नम्बर एक बनाने में जुटे जिसमे हसनपुर की जनता उनके साथ है
वेसे तो अमरोहा जिले की हसनपुर तहसील में बहुत अधिकारी आये गए है लेकिन गम्भीर सिंह एक ऐसे अधिकारी आये है जिन्होंने कई प्रकार की सस्था से जुड़कर हसनपुर में कुछ कर दिखाने की ठान ली है
सड़क दुर्घटना को लेकर उनके पास अपनी फरियाद लेकर जाने वाले लोगों को भी वह हेलमेट की सलाह जरूर देते रहते है
हसनपुर में एक युवक को sdm ने हेलमेट लेकर बाईक पर चलने को कहा वह उनकी बात मान गया और हेलमेट लेकर बाईक से यात्रा करने लगा दो दिन बाद उसके साथ सड़क हादसा हो गया सिर पर लगा हेलमेट पूरी तरह टूट गया और युवक बच गया उसके परिवार वालो ने युवक का बचना हसनपुर sdm का जीवनदान दिया बताया
इसके अलावा शिक्षा को लेकर वह बहुत से गरीब बच्चों की मदद भी करते रहते है
कार्यक्रम संयोजक मंडल ने कई माह की भाग दौड़ के बाद इस कार्यक्रम को अपने अंजाम तक पहुंचाया कार्यक्रम में पर्वतरोही रवि कुमार के सम्मान में 2 मिनट का मौन भी रखा तथा पर्वतरोही रवि कुमार के भाई को सम्मानित किया गया साथ ही मलिन बस्तियों में जाकर लोगों को शिक्षा एवं स्वच्छता के प्रति जागरुक करने वाली महिला सामाजिक कार्यकर्ता मेरठ निवासी श्रीमती कृष्णा ढाका को सम्मानित किया गया साथ ही रामप्रकाश उपजिलाधिकारी बिलारी भी कार्यक्रम में रहे
बच्चों के साथ-साथ शिक्षा उत्थान सम्मान समारोह वर्ष2017 में बच्चों में ख़ुशी की लहर देखने मिली
नया विचार नई उर्जा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित शिक्षा उत्थान सम्मान समारोह बस 2017 में हसनपुर तहसील क्षेत्र के लगभग 500 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया