अमर जीत यादव बस्ती से अयोध्या एवं आस पास के सैकडो गांवों को जोड़ने वाले अमहट पुल निर्माण की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी पूर्व महासचिव सुरेन्...
अमर जीत यादव
बस्ती से अयोध्या एवं आस पास के सैकडो गांवों को जोड़ने वाले अमहट पुल निर्माण की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी पूर्व महासचिव सुरेन्द्र सिंह उर्फ छोटे सिंह के नेतृत्व में बुधवार को शास्त्री चौक पर सर्वदलीय सभा का आयोजन किया गया। सभा के बाद मुख्यमंत्री से संबंधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा गया। चेतावनी दिया कि यदि 20 जुलाई तक पुल निर्माण के सम्बन्ध में सरकार ने कोई निर्णय न लिया तो जन आन्दोलन छेड़ा जायेगा।
पूर्व विधायक अम्बिका सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सर्वदलीय सभा को सपा जिलाध्यक्ष राजकपूर यादव, पूर्व अध्यक्ष राजाराम यादव, चन्द्रभूषण मिश्र, श्रीपति सिंह, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, महेन्द्रनाथ यादव, चन्द्रभूषण मिश्र, वृजेश मिश्र, चन्द्रिका यादव, जमील अहमद, का. के.के. तिवारी, कांग्रेस के विपिन राय, गिरजेश पाल, जगनरायन आर्य, भारतीय किसान यूनियन के दीवान चन्द पटेल, छात्र नेता अजय सिंह के साथ ही अनेक दलों के नेताओं ने अमहट पुल निर्माण की मांग पर जोर दिया। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मण्डलीय बैठक किया किन्तु एक आवश्यक पुल निर्माण की घोषणा नहीं कर सके। वक्ताओं ने मांग किया कि पुल निर्माण की स्वीकृति के साथ ही तात्कालिक जरूरतों के लिये पीपे के पुल की व्यवस्था करायी जाय।
अमहट पुल निर्माण की मांग को लेकर आयोजित सर्वदलीय सभा में विजय पाल यादव,जामवंत यादव,रंगीलाल यादव,सुरेन्द्र यादव, महन्थ यादव, शीतला सिंह, फूलचंद श्रीवास्तव, घनश्याम यादव, राहुल यादव, अजय पाण्डेय, इबादुलहक, डा. आर.डी. गोस्वामी, रामजतन यादव, राम शव्द यादव, दुर्गेश यादव, अमर बहादुर सिंह, राम दयाल यादव, वकील प्रधान, मुरली पाण्डेय, राम बहादुर सिंह, रामतौल यादव, मधुबन यादव, विजय यादव, अखिल यादव, बब्लू यादव, महन्थी दूबे, सर्वेन्द्र विक्रम सिंह, जावेद निजामी, हैदर अली उर्फ कक्कू, संग्राम वर्मा, अयाज अहमद, रामवृक्ष यादव, राजाराम यादव उर्फ मुंशी, रामचन्द्र यादव, मो0 हाशिम, तारिक अदील, रविन्द्र यादव, शनि पाण्डेय, राम बहादुर सिंह, रामतौल यादव, कक्कू शुक्ल के साथ ही बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता, टैक्सी स्टैण्ड के पदाधिकारी आदि शामिल रहे।