यूपी के एटा में बुधवार को एक युवक ने 11वीं की छात्रा को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। दोनों की मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर इलाके में हड़क...
यूपी के एटा में बुधवार को एक युवक ने 11वीं की छात्रा को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। दोनों की मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
छात्रा ने हॉस्पिटल में तोड़ा दम
– मामला एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र का है। स्कूल जा रही 11वीं की छात्रा श्वेता को योगेश ने तमंचे से गोली मर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली।
– योगेश की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि लड़की की मौत इलाज के दौरान एटा के सरकारी अस्पताल में हुई।
– पुलिस प्रथम दृष्ट्या इस घटना के पीछे अफेयर का मामला मानकर चल रही है।
शादीशुदा था लड़का, अक्सर करता था छात्रा का पीछा
– इस पूरे मामले में एटा के एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है, लेकिन बात तो जांच के बाद ही पता चलेगी।
– लड़की के पिता विद्या राम ने बताया, उनकी लड़की आरडी इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा है और वह स्कूल जा रही थी। रास्ते में योगेश ने छिपकर उसको तमंचे से गोली मार दी और खुद को भी गोली मार ली। उन्होंने इससे पहले लड़की द्वारा इस लड़के के संबंध में कोई भी जानकारी देने से इनकार किया हैं।
– लड़का योगेश शादी शुदा है और वह लड़की का अक्सर स्कूल जाते समय पीछा किया करता था।
– पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं।