श्रावस्ती।जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत भभनी कुकुर भूकवा में नकब लगाकर चोरो ने किराना स्टोर की दुकान में लाखो रूपये के माल पर हाथ ...
श्रावस्ती।जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत भभनी कुकुर भूकवा में नकब लगाकर चोरो ने किराना स्टोर की दुकान में लाखो रूपये के माल पर हाथ साफ कर दिया।
आपको बतादे कि दुकानदार हरिओम पुत्र अर्जुन प्रसाद रात करीब 11ग्यारह बजे अपनी दुकान बंद करके घर चला गया।
रात करीब 1 बजे पीछे के दीवाल काट कर चोर अंदर आ करके 50हजार नगद व आशिकी 1 बोरा,20 पुड़िया बीड़ी,रिफाइन डिब्बा,3 हजार सिक्का तथा और भी समान चोर उठाकर फरार हो गए।पीड़ित ने बताया कि जब मैं सुबह 5 बजे दुकान पर आया तो देखा कि पीछे की दीवाल कटी हुई है फिर दुकान के अंदर आ करके देख तो काफी समान व रुपया का रैक गायब था।
पीड़ित की माने तो लगभग नकदी और समान मिलाकर करीब 1 लाख के बीच चोरी हुई।
पीड़ित ने बताया कि जब हमने कई लोगो के साथ आस पास समान को ढूढने गया तो एक व्यक्ति का बैंक पासबुक का फोटो कॉपी मिला।
घटना के सम्बन्ध में पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर उचित उचित करवाई की मांग की है।
इसरार अहमद के साथ शिव शंकर तिवारी की रिपोर्ट
आपको बतादे कि दुकानदार हरिओम पुत्र अर्जुन प्रसाद रात करीब 11ग्यारह बजे अपनी दुकान बंद करके घर चला गया।
रात करीब 1 बजे पीछे के दीवाल काट कर चोर अंदर आ करके 50हजार नगद व आशिकी 1 बोरा,20 पुड़िया बीड़ी,रिफाइन डिब्बा,3 हजार सिक्का तथा और भी समान चोर उठाकर फरार हो गए।पीड़ित ने बताया कि जब मैं सुबह 5 बजे दुकान पर आया तो देखा कि पीछे की दीवाल कटी हुई है फिर दुकान के अंदर आ करके देख तो काफी समान व रुपया का रैक गायब था।
पीड़ित की माने तो लगभग नकदी और समान मिलाकर करीब 1 लाख के बीच चोरी हुई।
पीड़ित ने बताया कि जब हमने कई लोगो के साथ आस पास समान को ढूढने गया तो एक व्यक्ति का बैंक पासबुक का फोटो कॉपी मिला।
घटना के सम्बन्ध में पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर उचित उचित करवाई की मांग की है।
इसरार अहमद के साथ शिव शंकर तिवारी की रिपोर्ट