जयपुर: राजस्थान के भरतपुर के हिस्से का पानी हरियाणा रोके बैठा है और पानी की कमी के चलते अब यहां के युवाओं की शादी तक नहीं हो पा रही है। ...
जयपुर: राजस्थान के भरतपुर के हिस्से का पानी हरियाणा रोके बैठा है और पानी की कमी के चलते अब यहां के युवाओं की शादी तक नहीं हो पा रही है। ऐसे की कुछ युवाओं ने शुक्रवार को भरतपुर में रैली निकाली और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम सम्भागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार पानी का इंतमाज नहीं कर रही है और हमारी शादी की उम्र निकलती जा रही है। भरतपुर की सीमा हरियाणा से मिलती है और पांच राज्यों राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के बीच यमुना जल बंटवारे को लेकर हुए समझौते के अनुसार भरतपुर को 1281 क्यूसेक पानी मिलना चाहिए, लेकिन हरियाणा पूरी मात्रा मे पानी नहीं दे रहा है।
भरतपुर को गुडगांव नहर से 500 और आगरा नहर से तीन सौ क्यूसेक पानी ही मिलता है। पानी की कमी के कारण नदियां पास होने के बावजूद भरतपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कमी है। ज्ञापन देने आए युवाओं का कहना है कि यमुना हम से 35 किमी और गंगा 100 किमी दूर है, लेकिन हम पानी को तरस रहे है। समझौते के अनुसार पानी दिलाने के लिए राजस्थान सरकार कई बाद केन्द्र सरकार सेहस्तक्षेप का आग्रह कर चुकी है, लेकिन केन्द्र ने अभी तक ध्यान नहीं दिया हैं।
ज्ञापन देने आए युवाओ का कहना है कि सरकारी उपेक्षा हम लोगों पर भारी पड़ रही है। युवाओं के अनुसार पहले मथुरा, आगरा, हाथरस, अलीगढ, गोवर्धन सहित आस-पास के राज्यों के कई जिलों के परिवार भरतपुर में शादियां करते थे, लेकिन अब पानी की कमी के कारण यह सिलसिला लगभग बंद हो गया है और उनकी शादियां नहीं हो पा रही है। अधिकारियों का कहना है कि ज्ञापन मिला है और इसे सरकार को भेजा जाएगा।