नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपने ऐतिहासिक इजरायली दौरे पर हैं। वो पहली बार इस देश मे जाने वाले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए ह...
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपने ऐतिहासिक इजरायली दौरे पर हैं। वो पहली बार इस देश मे जाने वाले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं। यह खबरें जहां काफी सुर्खियां बटोर रही हैं वहीं इसी बीच वीना मलिक का एक वीडियो काफी देखा जा रहा है। बिग बॉस में हिस्सा ले चुकीं पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक आजकल टीवी एंकर बन गई हैं। उनके शो ब्रेकिंग न्यूज विद वीना मलिक में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी कीं। इसके साथ ही वीना ने प्रधानमंत्री मोदी की इजराइल यात्रा और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। ऐसा लगता है कि पाकिस्तानी चैनल प्रधानमंत्री मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मुलाकात से काफी दुखी है। इसी वजह से एक बार फिर विवादों की क्वीन वीना खबरों में हैं। बेशक वो वीडियो में खबर पढ़ रही हैं लेकिन उन्हें भारत और इजरायली प्रधानमंत्रियों के खिलाफ बोलते हुए साफ सुना जा सकता है। वो दोनों की इस मुलाकात की आलोचना कर रही हैं।
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में तीन दिन की इजराइल यात्रा पर थे। 70 सालों के दोनों देशों के इतिहास में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री इजराइल गया। पाकिस्तान की रुचि इस खबर में बनी हुई है। पाकिस्तानी चैनल बहुत करीबी से प्रधानमंत्री मोदी के इजरायली दौरे पर नजरें गड़ाए हुए हैं क्योंकि इससे उसपर गंभीर प्रभाव पड़ सकते हैं। और वीना मलिक की न्यूज की यह वीडियो इस बात का सबूत है।
बिग बॉस में शिरकत कर चुकीं वीना मलिक पाक न्यूज चैनल पर प्रधानमंत्री मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर तीखे हमले कर रही हैं। चैनल द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वो पाकिस्तान में प्रधानमंत्री मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामन नेतन्याहू के खिलाफ जहर उगल रही हैं। न्यूज शो ब्रेकिंग न्यूज विद वीना मलिक की वीडियो में वीना मलिक ने दोनों देशों के प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की। भारत-इजरायल मुसलमानों के दुश्मन शो में वीना कह रही हैं कि इजरायल और भारत दोनों ही देश मुसलमानों के दुश्मन रहे हैं और दोनों ने ही बेगुनाहों को मारा है। दोनों देशों के बीच संबंधों को वो इंसानियत के लिए खतरे के तौर पर पेश कर रही हैं। शैतान देशों का गठजोड़ एक तरफ जहां वो दोनों देशों को आतंक फैलाने वाला कह रही हैं, तो वहीं दोनों देशों के नेताओं को भी जमकर भला-बुरा कह रही हैं।
वीना इस समय पाकिस्तानी चैनल पाक न्यूज के लिए काम कर रही हैं। चैनल द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि वो किसी बुलेटिन को होस्ट कर रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री बेंजामिन की ऐतिहासिक मुलाकात की खबर पढ़ते हुए काफी गुस्से में हैं। वीना कहती हैं कि जमीन पर बसने वाले दो शैतानी मुल्क की बात कर लें, जिनके मकसद सिर्फ मुसलमानों की बर्बादी है। दोनों देश मुसलमानों के खून के प्यासे हैं। जी हां मैं बात कर रही हूं भारत और इजराइल की। ये दोनों मुल्क फितरत से एक ही हैं। भारत ने कश्मीर में बेगुनाह निहत्थे कश्मीरियों पर जुर्म और हिंसा की हद कर रखी है और इजराइल ने फिलिस्तीन में भी यही हाल कर रखा है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर कटाक्ष करते हुए वीना ने कहा- सांप सपोले से मिलने जा रहा है या यूं कहें कि मोदी अपने बड़े अब्बू से मिलने जा रहे हैं।
वीडियो में वीना भारत और पाकिस्तान को बुरा देश बताती हैं जिनका लक्ष्य मुस्लिमों को प्रभावित करना है। पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट से इस तरह के शब्द सुनना काफी हैरानी वाली बात है। वीना ने भारत में कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। हालांकि वो हमेशा से विवादों में रही हैं। ऐसा लगता है कि एंकर बनने के बावजूद उन्हें विवादों में रहना पसंद है। एक बात तो निश्चित है कि इस वीडियो की वजह से वो दोबारा लाइमलाइट में आ गई हैं।
साभार जनसत्ता