जौनपुर/मड़ियाहू रियाजुल हक । मड़ियांहू की पूर्व सपा विधायक श्रद्धा यादव, वीडीओ समेत 12 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा पंजीकृत वर्ष 2004 ...
जौनपुर/मड़ियाहू
रियाजुल हक ।
मड़ियांहू की पूर्व सपा विधायक श्रद्धा यादव, वीडीओ समेत 12 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा पंजीकृत
वर्ष 2004 में ब्लाक प्रमुख रहते श्रद्धा यादव के कार्यकाल में हुआ था घोटाला
जौनपुर के मड़ियांहू की पूर्व सपा विधायक श्रद्धा यादव तत्कालीन वीडिओ समेत 12 लोगों के विरुद्ध वाराणसी की आर्थिक अपराध शाखा की तहरीर पर मड़ियांहू कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
पूरा मामला वर्ष 2004 में सुनिश्चित रोजगार योजना के तहत सड़कों के निर्माण कार्य में सरकारी धन के दुरुपयोग से जुडा है।
बता दें कि ब्लाक प्रमुख रहीं श्रद्धा यादव, अभिमन्यू यादव, खंड विकास अधिकारी राजनाथ, रविन्द्रवीर यादव, वरिष्ठ विपणन अधिकारी उमाशंकर शर्मा अवर अभियंता श्याम कुमार, लिपिक प्रतिक सिन्हा, सहायक लेखाकार सुनील कुमार, वीडिओ प्रमोद सिंह, अखिलेश चौबे, कोटेदार प्रेम चन्द्र जायसवाल के विरुद्ध मड़ियांहू कोतवाली में मु० अ० सं० 628/17 भा० द० वि० की धारा 419, 420, 467, 468, 120 B, 471, 477 A, 34 व 13 (2) भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है।
मिली खबरों के अनुसार आरोपियों के विरुद्ध मड़ियांहू विकास खंड के पिपरा -पक्की बस्ती औरैला, पाल बस्ती, पाली - गुतवन मार्ग से कालूपुर सरहद तक के हुए खडंजा सडक निर्माण में अनियमितता व मास्टर रोल में छेड़छाड़ का आरोप है।
फिलहाल मुकदमा पंजीकृत होते ही आरोपी खेमे में हडकंप मच गयी है और पुलिस अपनी अग्रेतर कार्यवाही में जुट गयी है।