चीन से एक चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां कुछ ही पलों में सड़क जमींदोज(धंस गई) हो गई। इस सड़क को धंसते हुए एक व्यक्ति ने देखा ...
चीन से एक चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां कुछ ही पलों में सड़क जमींदोज(धंस गई) हो गई। इस सड़क को धंसते हुए एक व्यक्ति ने देखा जिसने फौरन इसका वीडियो अपने फोन में कैद कर लिया और उसके बाद फेसबुक में अपलोड कर दिया। इस वीडियो को 10 जून को फेसबुक में अपलोड किया गया है जो अब खासा वायरल हो चला है। यह घटना भी 10 जून की ही बताई जा रही है।
माना जा रहा है कि यह घटना चीन के नंगटोंक इलाके की है। वीडियो में शुरू में सबकुछ नॉर्मल दिखा दे रहा है। एक कार सड़के के किनारे खड़ी है। लेकिन आचानक सड़क में एक बड़ा सुराख हो जाता है और कार उस बड़े गड्ढे के भीतर समा जाती है।
वीडियो खासा वायरल हो रहा है और अब तक लाखों लोगों ने इसे देख लिया है।
आप वीडियो में देखपाएँगे के होल का आकार भी धीरे-धीरे बढ़ता चला जाता है और आसपास लगे पेड़, खड़ी हुई कारें उसके भीतर समाते हुए चली जाती हैं। माना जा रहा है कि इस गड्ढे के होने से सीवरों को खासा नुकसान पहुंचा है और लोगों को आवागमन में खासी तकलीफ झेलनी पड़ रही है।
खबरों के मुताबिक इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
जाहिर है कि कार के भीतर कोई न रहा हो। या आसपास के इलाके में कोई न रहा हो। कई लोग कह रहे हैं कि यह दुनिया का अंत है। वैसे भूस्खलन की वजह से भी ऐसा हो सकता है। जो एक सामान्य बात है। ऐसे में दुनिया के अंत वाली बात अफवाह है। साथ ही इसे बेबुनियाद भी कह सकते हैं।