संघ और समर्पित भाजपाईयों को आगे आकर राजनाथ सिंह को पीएम बनाने की मांग रखनी चाहिए , वर्तमान हालातों में नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी भारत ...
संघ और समर्पित भाजपाईयों को आगे आकर राजनाथ सिंह को पीएम बनाने की मांग रखनी चाहिए ,
वर्तमान हालातों में नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी भारत को संभालने में अक्षम साबित हुए हैं ,
देश ने एक उम्मीद के साथ बहुत वर्षों के बाद एक बहुमत की सरकार बनाई थी ,
देश के सभी राजनैतिक दलों ने जनता की भावना और मंशा का सम्मान किया था और ये माना था कि कांग्रेस की विफलता और अक्षमता अकर्मण्य शासन से जनता ऊब चुकी है और इसी वजह से इस बार बहुमत की सरकार चुनी है ,
नरेंद्र दामोदरदास मोदी के दागदार इतिहास और गुजरात संभालने में अकर्मण्यता के बावजूद देश ने उनको प्रधानमंत्री चुना ,
ये बहुमत भाजपा को नहीं था नरेंद्र दामोदरदास मोदी को मिला था लेकिन उसकी जड़ों में भाजपा ही थी और भाजपा के प्लेटफॉर्म और संघी संगठन के दम पर ही ये बहुमत की सरकार बनी थी ,
आज जबकि हालात आजादी के बाद के तमाम वर्षों के शासनकाल में सबसे ज्यादा इन बीते 3 वर्षों में खराब हुए हैं ऐसे वक्त में देश आज जब कि त्राहिमाम त्राहिमाम करने लगा है और केंद्र की सरकार के नए चुनावों में 2 साल बाकी हैं और बीते 3 सालों के हालातों को देखते हुए ये अगले 2 साल और बदतर न हो जाएं इसके लिए भाजपा और संघ को आगे आकर किसी अन्य सक्षम व्यक्ति को देश की बागडोर सौंपनी चाहिए ,
देश बड़ा है "ना कि कोई पार्टी और न की कोई व्यक्ति" और देश किसी का बंधुआ या बपौती नहीं है ,
देश के कुछ 31 प्रतिशत लोगों की गलती की सज़ा पूरे देश को नहीं भुगतायी जा सकती ,
संघ और भाजपा को मोदी से ऊपर सोचते हुए बाकी देश के हित में मोदी को हटाकर अगले 2 सालों के लिए किसी अन्य व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए ,
किसी राज्य की सरकार होती तो हम राष्ट्रपति शासन की बात और मांग कर सकते थे मगर अब जबकि केंद्र की सरकार का मामला है तो हम चुने हुए राष्ट्रीय दल से ही मांग कर सकते हैं ,
फेल अर्थनीति , फेल विदेश नीति , फेल सुरक्षा नीति , फेल सामाजिक सौहार्द नीति से अब देश रक्तरंजित और लहूलुहान हो चुका है ,
मेरी सीधी मांग है "मोदी जी गद्दी छोड़ो"
Manish Jagan Agrawal की फेसबुक वॉल से