अमन पठान लखनऊ/एटा। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था। जिसे जनता ने खूब सराहा था, लेकि...
अमन पठान
लखनऊ/एटा। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था। जिसे जनता ने खूब सराहा था, लेकिन एटा के भाजपाइयों की नजर पीएम मोदी के इस नारे की कोई अहमियत नही है तभी तो बीजेपी जलेसर एटा के नाम से चल रही फेसबुक आईडी पर एक मैसेज अपडेट किया गया है कि कृपया मुस्लिम यहां रिक्वेस्ट ना भेजे, किसी को भी ज्वाइन नहीं करा जायेगा।
पीएम मोदी ने सबका साथ सबका विकास का जनता से वादा किया था। क्या पीएम मोदी अपने समर्थकों और भाजपा नेताओं को मुसलमानों से परहेज करने की सलाह दे रहे हैं या देश में धर्म की नफरत का बीज बो रहे हैं। राष्ट्रगान में भी चारो धर्मों के प्रेम और एकता का संदेश दिया गया है, लेकिन बीजेपी जलेसर एटा के इस बयान से साबित होता है कि भाजपा मुसलमानों की हितैषी नही है। सबका साथ सबका विकास का नारा एक जुमला है।
आजम खां और ओवैसी की आड़ लेकर इस्लाम के खिलाफ की गई टिप्पणी जानने के लिए यहाँ किल्क करें
इस फेसबुक आईडी पर आजम खां और ओवैसी की आड़ लेकर इस्लाम के खिलाफ तीखी टिप्पणी भी की गई है जो निंदनीय है। इस फेसबुक आईडी से जलेसर के भाजपा विधायक संजीव दिवाकर से लेकर तमाम भाजपा नेता, एसएसपी एटा, समाजसेवी, पत्रकार भी जुड़े हुए हैं, लेकिन किसी ने इस फेसबुक आईडी से मुस्लिमों को न जोड़े जाने का विरोध नही किया।
बीजेपी जलेसर एटा की पूरी फेसबुक प्रोफाइल देखने के लिए यहाँ किल्क करें