आशुतोष औढरदानी भूतभावन देवाधिदेव महादेव भोले वरदानी सदाशिव भगवान का परम प्रिय सावन महीने की शुरुआत कल सोमवार से हो गयी है।भगवान शिवशंकर ...
आशुतोष औढरदानी भूतभावन देवाधिदेव महादेव भोले वरदानी सदाशिव भगवान का परम प्रिय सावन महीने की शुरुआत कल सोमवार से हो गयी है।भगवान शिवशंकर गौरीशंकर भवानीशंकर का यह प्रिय सावन महीना पिछले बार की अपेक्षा काफी काफी महत्वपूर्ण है।भगवान भोलेनाथ के परम प्रिय सावन महीने की शुरुआत सोमवार से हो रही है जो भगवान योगेश्वर का सर्वप्रिय शुभ दिन माना जाता है।दूसरी विशेषता इस बार सावन की यह है कि इस बार समापन भी सोमवार को ही होगा।इस बार सावन महीने में पाँच सोमवार शुभ के प्रतीक हैं और परम सौभाग्य को प्रदान करने व पुण्यकारी फल देने वाले हैं।
भगवान भोलेशंकर की पूजा अर्चना करने का शुभ माह माना जाता है इसलिए इस महीने उनके भक्तजन मलमास में पालथी( पार्थिव ) बनाकर विशेष पूजन अर्चन करते हैं और इस महीने को शिवमहोत्सव के रूप में मनाते हैं।सावन महीने में भगवान भोलेशंकर की विशेष पूजा सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में की जाती है। हमारे देश में इस अवसर पर वैसे तो भगवान शिव के सभी ज्योर्तिलिंगों व उनके विभिन्न अवतरित पुण्य धामों में ही नहीं बल्कि इस महीने घर घर उनकी पूजा होती हैं किन्तु भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल पर बसी काशी की छटा ही इस महीने अलग रहती है जिसका रसपान करने देश दुनिया से लोग आते हैं।
भगवान भोलेशंकर की यह विशेषता है कि वह जब भक्त की भक्ति से खुश हो जाते हैं तो वह अपना सर्वस्य उसे दे देते हैं।भगवान शिव ही ऐसे हैं जो समाजवाद के प्रणेता हैं और उन्हें देवता और दानव दोनों प्रिय हैं।इसी महीने शिवभक्त भक्ति की चरम पर पहुँच जाते हैं और पचासों कोस की दूरी पैदल चलकर उन्हें कांवड़ चढ़ाने आते हैं।इस समय चाहे बैजनाथ धाम हो औसानेश्वर हो चाहे लोधेश्वर हो चाहे कुन्तेश्वर हो चाहे लालेश्वर हो हर उनके अवतरण स्थल पर भक्तों का भारी जमावड़ा होता है।
भगवान भोलेनाथ की खूबी है कि वह कभी अपने भक्त को दुखी नहीं देखना चाहते हैं बशर्ते भक्ति दिल से सुबह शाम नहीं बल्कि चैतन्य अवस्था में हर पल हर क्षण याद करने वाली होनी चाहिए।जो व्यक्ति सुबह सोकर उठते ही उनके नाम का स्मरण कर उनके महामंत्र ऊँ नमः शिवाय के साथ दिनचर्या के लिये पैर बढाता है उसे कोई बाधा दुख हानि नहीं होता है।भगवान भोलेशंकर भवानीशंकर गिरजाशंकर उमाशंकर के प्रिय पावन पवित्र पावन माह के शुभारंभ होने की वेला पर हम भगवान शिव से विश्व कल्याण की कामना कर अपने पाठकों को शुभकामनाएँ देते हैं।
भोलानाथ मिश्र
वरिष्ठ पत्रकार/ समाजसेवी
रामसनेहीघाट,बाराबंकी यूपी