स्योहारा बिजनौर:-चलती बस रोकने में विफल बदमाशो ने की बस पर ईंट व पत्थर की बारिस" 18 किलोमीटर तक बस का पीछा कर उसे रुकवाने का प्रयास विफ...
स्योहारा बिजनौर:-चलती बस रोकने में विफल बदमाशो ने की बस पर ईंट व पत्थर की बारिस"
18 किलोमीटर तक बस का पीछा कर उसे रुकवाने का प्रयास विफल होने पर बदमाशो ने की चलती बस पर ईंटो की बरसात कई यात्री घायल...
बाबू अन्सारी स्योहारा बिजनौर...
मुरादाबाद से देहरादून के लिए चली रोडवेज बस संख्या UP21-AN-2273, 6 जुलाई की रात लगभग 11, बजे जब स्योहारा नगर में बने अस्थाई बस स्टेंड के सामने से गुजर रही थी तभी उस चलती बस पर अज्ञात लोगों द्वारा ईंटो की बौछार कर दी गई अचानक हुए इस हमले को देखते हुए बस चालक ने बस की गति तेज करते हुए घटना स्थल से चन्द कदमो की दुरी पर बने स्योहारा थाने ले जाकर रोक दी और पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया थाने पर बस रुकने पर उसमे बेठे यात्रियों ने भी राहत की सांस ली हालांकि कई यात्री इस हमले में घायल भी हो गए क्योकि बस के सामने के दोनों शीसे ईंटो के वार से पूरी तरह टूट चुके थे जो घायल यात्रियों को जाकर लग गए थे। साथ ही बस के यात्री इस हमले को लूट की घटना भी बता रहे है और कह रहे है की बस चालक की सूझभुझ से हमलावरों के मनसूबे कामयाब ना हो सके केवल पथराव तक ही सिमित रहे। जबकि हमलावर दो कारो से उनकी बस का कांठ से ही पीछा कर रहे थे जो अपनी गाड़ियॉ की खिड़की खोले हुए मोज मस्ती में चूर थे तथा उनकी बस को लगातार दाए बाए व आगे से ओवर टेक कर रहे थे साथ ही बस चालक को चिड़ा भी रहे थे और बस रोकने को बोल रहे थे। जिसपर बस चालक लगातार उनसे बचते बचाते बस को चलाया रहा जब सहसपुर पुलिस चौकी आई तो चालक ने पुरे मामले की जानकारी वहा मौजूद पुलिस कर्मियों को दी जिसपर चौकी पुलिस की और से कहा गया की अब आप सुरक्षित हो और अपनी बस आगे ले जाओ कोई बस को रोकने का प्रयास करे तो उसपर बस चढ़ा देना और स्योहारा से पहले बस नही रोकना। बस यात्रियों के मुताबिक़ उन्होंने डायल 100, को भी काल की और रास्ते में खड़ी डायल 100, से मदद मांगी पर उनकी किसी ने मदद नही की। बस चालक बस को चलाते हुए जब स्योहारा में अस्थाई बस स्टेंड के समीप पहुचा तो वहा पहले ही वहा पर खड़े हमलावरों ने उसपर ने बस पर पथराव कर दिया जिसमे बस के सामने के दोनों शीशे टूट गए टूटे हुए शिशो के कड़ बस में बेठे यात्रियों शरीर के विभिन्न हिस्सों में लग गए जिनसे यात्री जख्मी हो गए।घटना स्थल पर भी बस ना रोकते हुए बस चालक पास ही नगर थाने में बस ले आया जहां पर पूरी घटना की जानकारी बता कर पुलिस से मदद की गुहार की जिसपर पुलिस ने सभी यात्रियों को तसल्ली बंधा पुलिस जीप के साथ आगे के सफ़र पर रवाना किया। दूसरी और पुरे मामले को लेकर बस यात्री पुलिस की कारवाही से असन्तुष्ठ दिखे और आप खुद ही सुन और देख लीजिये वीडियो में बस यात्रियों की आप बीती।
18 किलोमीटर तक बस का पीछा कर उसे रुकवाने का प्रयास विफल होने पर बदमाशो ने की चलती बस पर ईंटो की बरसात कई यात्री घायल...
बाबू अन्सारी स्योहारा बिजनौर...
मुरादाबाद से देहरादून के लिए चली रोडवेज बस संख्या UP21-AN-2273, 6 जुलाई की रात लगभग 11, बजे जब स्योहारा नगर में बने अस्थाई बस स्टेंड के सामने से गुजर रही थी तभी उस चलती बस पर अज्ञात लोगों द्वारा ईंटो की बौछार कर दी गई अचानक हुए इस हमले को देखते हुए बस चालक ने बस की गति तेज करते हुए घटना स्थल से चन्द कदमो की दुरी पर बने स्योहारा थाने ले जाकर रोक दी और पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया थाने पर बस रुकने पर उसमे बेठे यात्रियों ने भी राहत की सांस ली हालांकि कई यात्री इस हमले में घायल भी हो गए क्योकि बस के सामने के दोनों शीसे ईंटो के वार से पूरी तरह टूट चुके थे जो घायल यात्रियों को जाकर लग गए थे। साथ ही बस के यात्री इस हमले को लूट की घटना भी बता रहे है और कह रहे है की बस चालक की सूझभुझ से हमलावरों के मनसूबे कामयाब ना हो सके केवल पथराव तक ही सिमित रहे। जबकि हमलावर दो कारो से उनकी बस का कांठ से ही पीछा कर रहे थे जो अपनी गाड़ियॉ की खिड़की खोले हुए मोज मस्ती में चूर थे तथा उनकी बस को लगातार दाए बाए व आगे से ओवर टेक कर रहे थे साथ ही बस चालक को चिड़ा भी रहे थे और बस रोकने को बोल रहे थे। जिसपर बस चालक लगातार उनसे बचते बचाते बस को चलाया रहा जब सहसपुर पुलिस चौकी आई तो चालक ने पुरे मामले की जानकारी वहा मौजूद पुलिस कर्मियों को दी जिसपर चौकी पुलिस की और से कहा गया की अब आप सुरक्षित हो और अपनी बस आगे ले जाओ कोई बस को रोकने का प्रयास करे तो उसपर बस चढ़ा देना और स्योहारा से पहले बस नही रोकना। बस यात्रियों के मुताबिक़ उन्होंने डायल 100, को भी काल की और रास्ते में खड़ी डायल 100, से मदद मांगी पर उनकी किसी ने मदद नही की। बस चालक बस को चलाते हुए जब स्योहारा में अस्थाई बस स्टेंड के समीप पहुचा तो वहा पहले ही वहा पर खड़े हमलावरों ने उसपर ने बस पर पथराव कर दिया जिसमे बस के सामने के दोनों शीशे टूट गए टूटे हुए शिशो के कड़ बस में बेठे यात्रियों शरीर के विभिन्न हिस्सों में लग गए जिनसे यात्री जख्मी हो गए।घटना स्थल पर भी बस ना रोकते हुए बस चालक पास ही नगर थाने में बस ले आया जहां पर पूरी घटना की जानकारी बता कर पुलिस से मदद की गुहार की जिसपर पुलिस ने सभी यात्रियों को तसल्ली बंधा पुलिस जीप के साथ आगे के सफ़र पर रवाना किया। दूसरी और पुरे मामले को लेकर बस यात्री पुलिस की कारवाही से असन्तुष्ठ दिखे और आप खुद ही सुन और देख लीजिये वीडियो में बस यात्रियों की आप बीती।