कुलदीप शर्मा हरदोई । प्रदेश वा देश की सरकार भले ही साक्षरता को लेकर बड़े बड़े दावे करते हैं परंतु विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों...
कुलदीप शर्मा
हरदोई । प्रदेश वा देश की सरकार भले ही साक्षरता को लेकर बड़े बड़े दावे करते हैं परंतु विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही उनके अरमानों पर पानी फेर रही है । जिन विद्यालयों में देश के नौनिहालों को शिक्षण के लिए बैठना चाहिए वहां भूसा भरा जा रहा है । पढ़ने और सुनने में भले ही आपको अटपटा लगे लेकिन यह सच है।
सत्ता में परिवर्तन के बाद हालात बदलेंगे
लोगों को उम्मीद थी कि सत्ता में परिवर्तन के बाद हालात बदलेंगे मगर ऐसा नहीं हुआ । विकासखंड सांडी के ग्राम बरगदा पुरवा में प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल है बेशक स्कूल समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह यादव रूप वीरे की पहुंच के कारण ही है लेकिन विद्यालयों को उनके परिजनों ने अपनी जागीर बना लिया शायद यही कारण है कि विद्यालय में कक्षाएं तो नहीं लग रही लेकिन भूसा जरूर भरा है । पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि वीरे यादव के परिजनों ने विद्यालय को कब्जा कर रखा है काफी पूछने पर भी लोग क्या बताने को तैयार नहीं हुए की कब्जा कब से है ।
हथकड़ी से लगता है टला
यह भी बता दें कि बीरे यादव की पत्नी इसीे क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य भी हैं गांव में प्राथमिक विद्यालय में अपराधियों को लगाई जाने वाली हथकड़ी से ताला पड़ता है ग्रामीण बताते हैं कि गांव में अक्सर पुलिस गश्त करने आती है लेकिन इस हथकड़ी को अनदेखा कर देती है बड़ा सवाल यह है कि आखिर हथकड़ी प्राइवेट हाथों में पहुंची कैसे जो इसका इस्तेमाल विद्यालय को बंद करने में किया जा रहा है पूरे मामले को सवायजपुर के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू के संज्ञान में लाया गया विधायक ने बताया कि आज ही उनके संज्ञान में आया है स्कूलों को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाएगा हथकड़ी विद्यालय में ताले के रूप में कैसे इस्तेमाल हो रही है इसकी भी जांच कराई जाएगी।