नई दिल्ली: कई चोर रात के समय अपनी चोरी की घटना को अंजाम देते हैं तो कई चोर दिन में ही चोरी कर लेते हैं। कुछ चोर तो भगवान से डरते भी हैं,...
नई दिल्ली: कई चोर रात के समय अपनी चोरी की घटना को अंजाम देते हैं तो कई चोर दिन में ही चोरी कर लेते हैं। कुछ चोर तो भगवान से डरते भी हैं, जबकि कुछ चोरों को भगवान का भी डर नहीं होता है।
भगवान से डरने वाले चोर जब मंदिर में जाकर चोरी करते हैं, तो वह बिलकुल इस चोर की तरह ही करते हैं, जैसा इस चोर ने किया। चोरी की इस अजीबो-गरीब घटना के बारे में जानकर यक़ीनन आप हैरान हो जायेंगे।
महाराष्ट्र में एक बड़ी ही अजीब चोरी की घटना सामने आयी है। वहाँ एक चोर ने अपनी चोरी की घटना छुपाने के लिए भगवान की आँखें ही निकाल ली। यह घटना महाराष्ट्र के पुणे की है। वहाँ के दत्तवाडी स्थित म्हसोबाराय मंदिर में एक चोर चोरी करने के लिए रात में घुस गया।
जब उसे लगा कि वह चोरी करेगा तो भगवान उसे देख लेंगे, इसलिए उसने सबसे पहले भगवान की आँखें ही निकाल ली। लोग सुबह जब मंदिर में भगवान के दर्शन करने गए तो भगवान की यह हालत देखकर सन्न रह गए।
जब मंदिर में लगे CCTV कैमरे की फुटेज को खंगाला गया तो सच्चाई सबके सामने आयी। CCTV फुटेज में देखा गया कि एक चोर मंदिर में घुसता है और सबसे पहले भगवान की आँखें निकाल ली। इसके बाद चोर मंदिर में रखे सोने के आभूषणों और अन्य कीमती चीजों को चुरा ले गया। लोगों का कहना है कि चोर धार्मिक रहा होगा। उसे डर था कि भगवान उसे चोरी करता देख नाराज हो जायेंगे, इसलिए उसने सबसे पहले भगवान की आँखें ही निकाल ली।