रिपोर्ट: तुफैल इदरीसी सुल्तानपुर लम्भुआ : लम्भुआ तहसील के ज्ञानीपुर ग्रामसभा में नालियों की गंदगी व कीचड़ पूरी सड़क पर फैल गया है। कीचड़ के कार...
रिपोर्ट: तुफैल इदरीसी
सुल्तानपुर लम्भुआ : लम्भुआ तहसील के ज्ञानीपुर ग्रामसभा में नालियों की गंदगी व कीचड़ पूरी सड़क पर फैल गया है। कीचड़ के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। यहां गंदे पानी के निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण गंदगी मुख्य सड़कों पर बहती रहती है। आए दिन इस कीचड़ में फंसकर मोटरसाइकिल व स्कूटर सवार चोटिल हो रहे हैं। सफाई न होने के चलते सड़क पर जमा कीचड़ में मक्खी मच्छरों की भरमार हो गई है। इस कारण लोग मलेरिया, चिकनगुनिया, वायरल जैसी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। गांव में सफाईकर्मी तो तैनात हैं लेकिन उसे यहां से हटा कर कहीं और नियुक्त कर दिया गया है यहां पर जिस सफाईकर्मी की न्युक्ति की गई है वो अभी तक आया ही नहीं। गंदगी व कीचड़ की सफाई न होने से ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में ग्रामीण इसका जवाब देंगे।
लोगों की प्रतिक्रिया
कस्बे की नालियों की सफाई न होने के कारण गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। गंदा पानी नालियों से निकलकर मार्ग पर जमा हो गया है। सड़क पर कीचड़ होने से सुबह के समय स्कूल जाते समय छोटे बच्चों की कापी किताब व उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं। कई बार बच्चे कीचड़ में गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं।
-शाहफहेद ग्रामीण
पिछले पांच वर्ष से गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण तो हुआ है लेकिन साफ सफाई नहीं हुई। इस कारण नालियों का गंदा पानी हमेशा सड़क पर जमा हो जाता है। गंदा पानी जमा होने के कारण जहरीले मक्खी मच्छरों की भरमार हो सकती है। लोग कई बार नालियों के निर्माण व सड़क को ऊंचा करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई।
-अनन्तु ग्रामीण
हर बार चुनाव के समय नेता व जनप्रतिनिधि गांव व कस्बों में विकास करवाने का वादा करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद सब कुछ भूल जाते हैं। इस बार जो नेता लिखित में गांव में सड़क व नालियों के निर्माण करवाने का वादा करेगा, उसे ही वोट देंगे।
-विष्णु गुप्ता ग्रामीण
गांव की सफाई के लिए एक सफाईकर्मी तैनात है, लेकिन सत्ताधारीयों के प्रभाव से उसे हटा दिया गया है जिसकी न्युक्ति हुई है वह अभी तक गांव में कदम भी नहीं रखा है। प्रशासन की लापरवाही के चलते गांव में गंदगी का अंबार लगा है।
-सोनू ग्रामीण।