फैजाबाद । रुदौली मे अब ईपोश मशीन से राशन का वितरण कराया जायेगा। एआर ओ गौरव प्रसाद चौधरी ने नगर की 15 राशन दुकानों पर आज ईपोश मशीन से राशन वि...
फैजाबाद । रुदौली मे अब ईपोश मशीन से राशन का वितरण कराया जायेगा। एआर ओ गौरव प्रसाद चौधरी ने नगर की 15 राशन दुकानों पर आज ईपोश मशीन से राशन वितरण का शुभारम्भ किया । प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गरीबों को उनका हक दिलाने एवं राशन की कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से सरकारी सस्तें गल्लें की दुकानों पर ईपोश मशीनें लगवायी गयी है। रुदौली शहर मे सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारम्भ करते हुए एआर ओ गौरव प्रसाद चौधरी ने बताया कि नगर के 7 हजार 8 सौ 93 कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होनें बताया कि इस मशीन मे राशन कार्ड संख्या डालते ही उपभोक्ताओं के युनिट, मात्रा एवं मूल्य आदि की जानकारी प्रदर्शित हो जाती है। बायोमेट्रिक अंगूठा लगाने पर खाधान्न पाने की जानकारी इस मशीन द्वारा एक पर्ची प्रिंट आउट कर दी जाती है। एआर ओ के अनुसार इस बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से 15 सेकेंड मे ही उपभोक्ता को राशन देने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है । नगर के सभी 39629 लाभार्थियों को आधार कार्ड से जोड़कर खाध रसद विभाग की वेबसाइड से लिंक कर दिया गया है, जिसके माध्यम से कोटेदार द्वारा कितना राशन का वितरण किया एवं कितना शेष है की समुचित जानकारी विभाग को प्राप्त होती रहेगी। एआर ओ गौरव चौधरी ने बताया कि इस बायोमेट्रिक प्रणाली के शुरू होने से कोटेदार अब राशन की कालाबाजारी नही कर सकेगें। इस प्रणाली के तहत रुदौली नगर के 39 हजार 6 सौ 29 लाभार्थियों को योगी सरकार की इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।