बाबू अन्सारी/राजू फईम:-बिजनौर, बिजनौर के धामपुर इलाके में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, इस हादसे में इन्नोवा सवार एक ही परिवार के नौ लोगो की...
बाबू अन्सारी/राजू फईम:-बिजनौर,
बिजनौर के धामपुर इलाके में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, इस हादसे में इन्नोवा सवार एक ही परिवार के नौ लोगो की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। दरअसल बिजनौर के धामपुर इलाके में शेरकोट-धामपुर मार्ग पर रोडवेज बस और इन्नोवा कार की जोरदार भिड़ंत हो गई।
"हादसे में जान गवाने वाले लोगों की लाशें"
दर्दनाक हुए इस हादसे में तीन बच्चे भी शामिल हैं। आपको बता दें की नेशनल हाइवे 74 शेरकोट-धामपुर मार्ग की यह घटना है। मृतक टंडन परिवार लखीमपुर खीरी का बताया जा रहा है, घटना की सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस और इन्नोवा कार का कुचुम्बड़ बन गया, क्रेन की सहायता से बस और कार को नेशनल हाइवे 74 से हटाया जा रहा है जिससे यातायात सुचारू रूप से चल सके। हादसे में चार घायलों को बिजनौर जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया है जंहा उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है, लखीमपुर खीरी से बिजनौर आ रहा था टंडन परिवार।
बिजनौर के धामपुर इलाके में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, इस हादसे में इन्नोवा सवार एक ही परिवार के नौ लोगो की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। दरअसल बिजनौर के धामपुर इलाके में शेरकोट-धामपुर मार्ग पर रोडवेज बस और इन्नोवा कार की जोरदार भिड़ंत हो गई।
"हादसे में जान गवाने वाले लोगों की लाशें"
दर्दनाक हुए इस हादसे में तीन बच्चे भी शामिल हैं। आपको बता दें की नेशनल हाइवे 74 शेरकोट-धामपुर मार्ग की यह घटना है। मृतक टंडन परिवार लखीमपुर खीरी का बताया जा रहा है, घटना की सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस और इन्नोवा कार का कुचुम्बड़ बन गया, क्रेन की सहायता से बस और कार को नेशनल हाइवे 74 से हटाया जा रहा है जिससे यातायात सुचारू रूप से चल सके। हादसे में चार घायलों को बिजनौर जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया है जंहा उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है, लखीमपुर खीरी से बिजनौर आ रहा था टंडन परिवार।