इकबाल खान बलरामपुर। फर्जी अपहरण का मुकदमा लिखाने वाले हिस्ट्री शीटर समेत तीन अभियुक्त पुलिस हिरासत में।थाना इंचार्ज संजय कुमार और क्राईम ब्र...
इकबाल खान
बलरामपुर। फर्जी अपहरण का मुकदमा लिखाने वाले हिस्ट्री शीटर समेत तीन अभियुक्त पुलिस हिरासत में।थाना इंचार्ज संजय कुमार और क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम नें चन्द घण्टों में षड़यंत्र का किया खुलासा।एक दूसरे को फ़साने के लिए अपने ही पुत्रों के अपहरण की फ़िल्मी वारदात में फंसे षड़यंत्रकारी।अभियुक्तों को पुलिस नें भेजा जेल।थाना देहात के हरिहरगंज और ग्राम भलुहिया में अपहरण की लिखी गई थी स्क्रिप्ट।पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार नें घटना की विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को दी।
बतादें कि कोतवाली देहात क्षेत्र के कस्बा हरिहरगंज में एक बंगाली डॉक्टर ध्रुव विश्वास ने मकान व दुकान काफी दिनो से किराए पर ले रखा था।मकान मालिक अपना मकान खाली कराना चाहता था जिसे वह खाली नहीं कर रहा था।मकान मालिक पर दबाव बनाने के लिए डॉक्टर नें एक हिस्ट्री शीटर गणेश दत्त शुक्ला का सहारा लिया।गणेश नें आपराधिक षड़यंत्र रचते हुए अपने ही पुत्र के अपहरण का फ़र्ज़ी मुक़दमा नन्दलाल अदि के विरुद्ध थाना बलरामपुर देहात में दर्ज करा दिया। खुद को फंसता देख नन्दू आदि नें भी एक फ़र्ज़ी अपहरण का मुकदमा गणेश और डॉक्टर ध्रुव व अन्य के विरुद्ध दर्ज करा दिया था। थाना इंचार्ज संजय कुमार और क्राईम ब्रांच टीम के इंचार्ज रूदल यादव नें अपनी मेहनत और कुशल टीम के साथ मिल कर चन्द घण्टे में ही पूरे षड़यंत्र का खुलासा करते हुए षड़यंत्रकारी मुख्य तीन अभियुक्तों को हिरासत में भी ले लिया।थाना इंचार्ज संजय कुमार की तहरीर पर आधा दर्जन षड़यंत्रकारियों के विरुद्ध मुक़दमा भी थाना कोतवाली बलरामपुर में दर्ज किया गया है।रिपोर्टर।इकबाल खान