खान अशु देश के चौदहवें राष्ट्रपति बनने जा रहे रामनाथ कोविन्द 8 जुलाई की हिन्दुस्तान के दिल कहे जाने वाले मप्र के भोपाल में रहेंगे.... ए...
खान अशु
देश के चौदहवें राष्ट्रपति बनने जा रहे रामनाथ कोविन्द 8 जुलाई की हिन्दुस्तान के दिल कहे जाने वाले मप्र के भोपाल में रहेंगे.... एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए गए कोविन्द जी भाजपा और सन्घ की हर परिधि पर जान्चे-परखे शख्स हैं.... एक राज्य के प्रथम व्यक्ति के सफर पर सतत चल रहे कोविन्द जी को प्रमोशन बतौर देश के पहले शख्स बनने का गौरव मिलने जा रहा है, यह संयोग कम ही लोगों के हिस्से आता है....
देश के खूबसूरत शहरों में शामिल झीलों के इस नगर में उनका आना भले महज एक औपचारिकता हो, लेकिन निश्चित तौर पर वे यहाँ से बेहतरीन यादें लेकर जाएंगे.... एयरपोर्ट से लालघाटी होते बड़ी झील के किनारे गुजर रहे वीआईपी रोड की दिलकश छटा उन्हें लुभाएगी तो सारे रास्ते होने वाला आत्मीयताभरा स्वागत उन्हें दिल की गहराई तक छूएगा। मुख्यमंत्री निवास की बैठक मिश्रित दावत भी उन्हें लम्बे समय तक इस सूबे की मेहमाननवाज़ी का कायल बनाए रखेंगी।
राजाभोज से लेकर नवाबों तक और देश की आजादी के बाद मुख्यधारा में शामिल होने से लेकर अब तक प्रदेश और शहर भोपाल ने देश को बहुत कुछ दिया है, जिसमें देश के प्रथम नागरिक रह चुके डॉ शंकरदयाल शर्मा भी शामिल हैं। देश की लोकसभा की अध्यक्षता कर रहीं सुमित्रा ताई भी इसी सूबे की बेटी हैं। केन्द्र से होते हुए मणिपुर की बागडोर सम्हालने भेजी गई नजमा हेपतुल्लाह और केन्द्रीय भाजपा सन्गठन से लेकर सत्ता तक में भागीदारी भी इस प्रदेश के हिस्से आई है, महामहिम बनने जा रहे कोविन्द जी की जानकारी में होना चाहिए।
औपचारिक प्रक्रियाएँ खत्म होने के बाद देश के प्रथम नागरिक बनने वाले रामनाथ कोविन्द जी का इस सूबे, खूबसूरत शहर में प्रदेश की तमाम अवाम की तरफ से स्वागत, इस्तक़बाल, खेरमकदम और एडवान्स बधाइयाँ, शुभकामनाएँ, मुबारकबाद....!
स्वागत का कायल क्यों न हो जाए कोई....
दिखावे, तामझाम, लटके-झटके और शोरशराबे से दूर रहने वाली भाजपा बहती बयार के साथ है.... हर छोटे-बड़े आयोजन के लिए पोस्टर जन्ग लड़ने का एक चलन सा चल पड़ा है.... राष्ट्रपति उम्मीदवार के स्वागत की भी एक लम्बी श्रखला खिचने की तैयारी कर ली गई है.... प्रदेश भाजपा से लेकर जिला टीम तक और मोर्चा-प्रकोष्ठ तक जिम्मेदारी पा चुके हैं.... अब कोशिश यही है कि उसकी कमीज मेरी कमीज से ज्यादा सफेद न हो पाए....!