*इस संंबंध में संबंधित जिलों के डीएम को मौसम विभाग ने पत्र भी जारी किया है।* *खीरी / शाजहंपुर* ---- शाहजहांपुर , खीरी , हरदोई व सी...
*इस संंबंध में संबंधित जिलों के डीएम को मौसम विभाग ने पत्र भी जारी किया है।*
*खीरी / शाजहंपुर* ----
शाहजहांपुर , खीरी , हरदोई व सीतापुर में बुधवार रात करीब दो बजे से बरसात शुरू हुई, जो गुरुवार दोपहर तक जारी रही। हालांकि बारिश तेज नहीं है, लेकिन लगातार बारिश होने से कच्चे मकानों के ढहने का खतरा बढ़ गया है। शाहजहांपुर में बुधवार रात से लेकर गुरुवार दोपहर तक करीब तीन मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। बरसात रुकने का नाम नहीं ले रही है।
ग्रामीण इलाकों में तो बरसात काफी तेज हो रही है। कलान, मिर्जापुर ब्लाक क्षेत्रों से निकली रामगंगा, बहगुल, सोत, अरिल नदी उफनाई हुई हैं, इस कारण कई गांवों में पानी भर गया है। पिछले दो दिन से कलान के कई गांवों के लोग परिवार और मवेशियों के साथ पलायन कर रहे हैं। बुधवार रात से हो रही बारिश के कारण खेत खलिहान तालाब जैसे लग रहे हैं। इधर, मौसम विभाग ने डीएम को पत्र भेजा है, जिसमें शाहजहांपुर में भारी बरसात की संभावना जताई गर्ई है।
मौसम विभाग के डायरेक्टर केबी श्रीवास्तव ने जारी किए पत्र में यूपी के दस जिलों में भारी बरसात की संभावना जताई है, जिसमें शाहजहांपुर, खीरी, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, कुशीनगर, महाराजगंज, मुजफ्फरनगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर आदि में 48 घंटों में भारी बरसात की चेतावनी दी है। हालांकि, शाहजहांपुर में जिला प्रशासन ने कलान, मिर्जापुर ब्लाक में संभावित बाढ़ के मददेनजर बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं। मोटरबोट, नाव की व्यवस्था की गई है। साथ ही ऐसे स्कूल, कालेज को चयनित किया गया है, जहां बाढ़ग्रस्त गांवों के लोगों को शरण दी जा सके।" - शाहजहांपुर, खीरी समेत दस जिलों में भारी बारिश का अलर्ट ।
रिपोर्टिंग -
*हसन जाज़िब आब्दी*