सीतापुर/विद्युत उपकेन्द्र सिधौली अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुचलाई में विद्युत आपूर्ति विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा से एक सप्ताह से बिल्कुल ठप ह...
सीतापुर/विद्युत उपकेन्द्र सिधौली अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुचलाई में विद्युत आपूर्ति विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा से एक सप्ताह से बिल्कुल ठप है। इससे पूर्व भी लगभग एक माह से ग्राम के कनेक्शन धारकों को ट्रांसफार्मर की खराबी के कारण अत्यंत लो वोल्टेज मिल रहा था। ग्राम में जर्जर लोहे के तारों के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही थी, गत 2 जुलाई को उक्त खराब ट्रांसफार्मर भी फुंक गया, जिससे आपूर्ति बिलकुल ठप हो गई थी। विभागीय अधिकारी शिकायतों को नजर अंदाज करते रहते हैं, ग्राम के कनेक्शन धारक संजय सिंह, सुंदरलाल,अजय कुमार,अनुपम कुमार आदि ने जन सुनवाई में शिकायत संख्या 40015417007025 दिनांक 13 जुलाई द्वारा खराब ट्रांसफार्मर बदलने, पर्याप्त वोल्टेज दिलाने एवं जर्जर लोहे के तार बदलने हेतु आन लाइन शिकायत की थी, तथा ट्रांसफार्मर जलने के बाद मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के हेल्पलाइन शिकायत संख्या 1912 पर भी संजय सिंह द्वारा शिकायत संख्या एम वी 0807170034 द्वारा एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश सिंह द्वारा 1912 पर एवं सहायक अभियंता ,उप मण्डलीय अभियंता से मोबाइल से कई बार शिकायत करी, इससे पूर्व जिलाधिकारी सीतापुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए तहसील दिवस सिधौली में मंगलवार को भी यही शिकायत संजय सिंह द्वारा की गई थी, परंतु शिकायत के 6 दिन बाद उपभोक्ताओं को तसल्ली दिलाने व शिकायतों को निस्तारित कर देने के उद्देश्य से एक मरम्मत किया हुआ ट्रांसफार्मर लगाया गया, जो एक घंटे चलने में ही जल गया। ऐसी भीषण गर्मी व उमस में ग्राम के विद्युत उपभोक्ता बिल देने के बाद भी विद्युत का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। अब उपभोक्ताओं ने शीघ्र दूसरा ट्रांसफार्मर न लगाये जाने पर आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं।
रिपोर्ट इमरान मंसूरी सीतापुर