अमरोहा मौ0 आसिफ जिला पंचायत सदस्य के पति ने अपनी पत्नी के अपहरण का आरोप जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू चौधरी के पति पर लगाया डी एम् आफिस के बहार ...
अमरोहा मौ0 आसिफ
जिला पंचायत सदस्य के पति ने अपनी पत्नी के अपहरण का आरोप जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू चौधरी के पति पर लगाया
डी एम् आफिस के बहार बरामदगी को लेकर धरने पर बैठ गया है
मामला अमरोहा जिले के जिला पंचायत की कुर्सी बचाने और कुर्सी हथियाने के लिए नेताओ में खींचातानी चल रही है जिसमे बी जे पी की सरकार आते ही नेता कुर्सी हथियाने में लगे है जिसे लेकर अमरोहा जिले में भी पूर्व केबिनेट मंत्री चंदपाल सिंह समाजवादी पार्टी के नेता है जो अब बी जे पी के नेता भी जिला पंचायत की कुर्सी हासिल करने के लिए अविश्वास पारित को लेकर जिला पंचायत के सदस्यों को अपनी तरफ लेने ले लिए लुभवाने में लगे है जिसे लेकर अमरोहा के वार्ड ७ से वीरवती सैनी जिला पंचायत सदस्य है और उन्हें उनके मयके जाते वक्त अपहरण कर लिया है आज पीड़ित पति ने अपनी पत्नी वीरवती का अपहरण ओ लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू चौधरी के पति सरजीत सिंह पर लगाया है जिसे आज पीड़ित पति ने जिलाधिकारी के आफिस पर पहुंच कर अपनी पत्नी की बरामदगी को लेकर धरने पर बैठा हु जब तक नहीं मिलेगी नहीं उठूंगा पुलिस अधिकारियो की माने तो पति किसी और की तरफ और देवर किसी और की तरफ है किसी महिला का फोन आया था वीरवती का नाम लेते हुए बताया था में अपनी मर्जी से आयी हु में सुरक्षित हु इस संबंध में हम जांच करा रहे है जब वः सामने आएगी तो सारा सच निकल जायेगा पुलिस अधिकारी अब महिला खोज करने की बात कह रहे है और जांच करने का भरोसा दे रहे है
जिला पंचायत सदस्य के पति ने अपनी पत्नी के अपहरण का आरोप जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू चौधरी के पति पर लगाया
डी एम् आफिस के बहार बरामदगी को लेकर धरने पर बैठ गया है
मामला अमरोहा जिले के जिला पंचायत की कुर्सी बचाने और कुर्सी हथियाने के लिए नेताओ में खींचातानी चल रही है जिसमे बी जे पी की सरकार आते ही नेता कुर्सी हथियाने में लगे है जिसे लेकर अमरोहा जिले में भी पूर्व केबिनेट मंत्री चंदपाल सिंह समाजवादी पार्टी के नेता है जो अब बी जे पी के नेता भी जिला पंचायत की कुर्सी हासिल करने के लिए अविश्वास पारित को लेकर जिला पंचायत के सदस्यों को अपनी तरफ लेने ले लिए लुभवाने में लगे है जिसे लेकर अमरोहा के वार्ड ७ से वीरवती सैनी जिला पंचायत सदस्य है और उन्हें उनके मयके जाते वक्त अपहरण कर लिया है आज पीड़ित पति ने अपनी पत्नी वीरवती का अपहरण ओ लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू चौधरी के पति सरजीत सिंह पर लगाया है जिसे आज पीड़ित पति ने जिलाधिकारी के आफिस पर पहुंच कर अपनी पत्नी की बरामदगी को लेकर धरने पर बैठा हु जब तक नहीं मिलेगी नहीं उठूंगा पुलिस अधिकारियो की माने तो पति किसी और की तरफ और देवर किसी और की तरफ है किसी महिला का फोन आया था वीरवती का नाम लेते हुए बताया था में अपनी मर्जी से आयी हु में सुरक्षित हु इस संबंध में हम जांच करा रहे है जब वः सामने आएगी तो सारा सच निकल जायेगा पुलिस अधिकारी अब महिला खोज करने की बात कह रहे है और जांच करने का भरोसा दे रहे है