दुनिया जितनी विकसित और शिक्षित होती जा रही है, महिलाओं को प्रति अपराध के मामले भी उतने ही बढ़ते ही जा रहे हैं. यौन उत्पीड़न महिलाओं के...
दुनिया जितनी विकसित और शिक्षित होती जा रही है, महिलाओं को प्रति अपराध के मामले भी उतने ही बढ़ते ही जा रहे हैं. यौन उत्पीड़न महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक, भयावह और दर्दनाक मंजर होता है. महिलाओं के यौन उत्पीड़न के सयम उन्हें कितना कष्ट होता है, दुख होता है, इसका अंदाज़ा सिर्फ़ महिलाएं ही समझ सकती हैं. महिलाओं को उनकी मर्जी के खिलाफ़ उनके साथ शोषण करने का दुख मर्द कभी नहीं समझ सकते.
पितृसत्तात्मक समाज होने के कारण ही महिलाओं से जुड़े मुद्दे अथवा यौन उत्पीड़न के मामले को हमारा समाज कभी गंभीरता से नहीं लेता. यही वजह है कि महिलाओं के मुद्दे को लोगों तक पहुंचाने के लिए मैक्सिको की ट्रेन में एक अनोखा और अजीब तरह का कैंपेन चलाया गया है.
दुनिया के हर मर्दों को एक बार ज़रूर देखना चाहिए
दरअसल, सोशल मीडिया पर मैक्सिको का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो दुनिया के हर मर्दों को एक बार ज़रूर देखना चाहिए. इस वीडियो में मेक्सिको की मेट्रो ट्रेन ने एक अजीब लेकिन सधे हुए कैंपेन के साथ लोगों को महिलाओं के साथ होने वाले Sexual Harassment के प्रति जागरूक करने की कोशिश की है.
बताया जा रहा है कि मेक्सिको की मेट्रो ने एक खास प्रकार की सीट का निर्माण किया है. इस सीट को Penis Seat का नाम दिया गया है. दरअसल इस सीट पर इंसान के नग्न शरीर को प्लास्टिक से बनाया गया है. अगर आप वीडियो को देखेंगे,तो लोग जब इस पेनिस सीट पर बैठते हैं, तो तुरंत कुछ अजीब एहसास होने के कारण उठ कर खड़े हो जाते हैं.