तेलंगाना से बीजेपी विधायक राजा सिंह ने एक बार फिर विवादित और भड़काऊ बयान दिया है । पश्चिम बंगाल में हिंसा और दंगों का हवाला देते हुए राज...
तेलंगाना से बीजेपी विधायक राजा सिंह ने एक बार फिर विवादित और भड़काऊ बयान दिया है । पश्चिम बंगाल में हिंसा और दंगों का हवाला देते हुए राजा सिंह ने कहा है कि अगर पश्चिम बंगाल में हिन्दू नहीं जागे तो जैसे कश्मीर से हिन्दुओं को भगा दिया गया है उसी तरह से पश्चिम बंगाल से भी हिन्दुओं को भगाकर बांग्लादेश जैसा एक राज्य बना दिया जाएगा।
राजा सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा है कि आज बंगाल में हिन्दू सुरक्षित नहीं है, और इसकी वजह से वहां की सरकार, जिन्होंने दंगा करने वालों को खुली छूट दे रखी है। उन्होंने कहा कि अभी तक बंगाल के हिन्दुओं ने अच्छा संघर्ष किया है और जहां भी साम्प्रदायिक दंगे हुए हैं, आपने वहां हिन्दुओं को बचाया है।
इसके बाद उन्होंने कहा है अगर बंगाल में हिन्दुओं को सुरक्षित रहना है तो उन्हें संगठित और जागृत होने की आवश्यकता है। वो आगे कहते हैं कि अगर हिन्दू एकजुट नहीं हुए तो जिस प्रकार कश्मीर से उन्हें भगाया गया उसी प्रकार से बंगाल से भगाकर बांग्लादेश जैसा राज्य ये लोग बना देंगे।
राजा सिंह आगे कहते हैं कि इसलिए वे बंगाल के हिन्दुओं से अपील करते हैं कि जागो और संगठित हो जाओ। राजा सिंह कहते हैं कि 2002 में जिस प्रकार से हिन्दुओं को मारा गया था आप सबको याद है।
वीडियो में राजा सिंह आगे कहते हैं कि जिस तरह से 2002 में साम्प्रदायिक दंगा करने वाले लोगों को गुजरात के हिन्दुओं ने जो जवाब दिया था आज उसी तरह से बंगाल के हिन्दुओं को जवाब देने की आवश्कता है।
बता दें कि ये वीडियो राजा सिंह ने कल ही पोस्ट किया है और इसे अब तक 60 हजार लोग देख चुके हैं। बता दें कि राजा सिंह इससे पहले भी कई विवादास्पद बयान दे चुके हैं। गोशामहल विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने राजा सिंह हैदराबाद में बीफ फेस्टिवल का भी विरोध कर चुके हैं।
पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में पिछले कुछ दिनों से दो समुदायों के बीच हिंसक झड़पें हुई है। इस मामले को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच राजनीति चरम पर है।