1- जैसे ही नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनते हैं वैसे ही हैदराबाद से एक वीडियो जारी होता है " 15 मिनट के लिए पुलिस...
1-जैसे
ही नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनते हैं वैसे ही हैदराबाद से एक
वीडियो जारी होता है " 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो फिर देखो हमारी ताकत" " राम जी
की माँ कहाँ कहाँ गयी राम जी कहाँ पैदा हुए" " गाय का गोश्त बड़ा लज़ीज़
होता है ज़ायके से नो कोम्प्रोमाईज़"
फिर
ये वीडियो आरएसएस व भाजपा वाले पूरे इलेक्शन चलाते है नतीजा आपको मालूम है। मामला
हल हो गया
2- रोहित
वेमुला की मौत और कन्हैया की गिरफ़्तारी के बाद भाजपा और आरएसएस बुरी तरह घिर गई तो
फिर अचानक हैदराबाद से एक और बयान आता है " मेरी गर्दन पे कोई छूरी रख दे तो
भी मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा " सारे टी वी चैनल से रोहित कन्हैया
ग़ायब। मामला हल हो गया
3- नोटबन्दी
में हो रही परेशानी और मौतों से भाजपा फिर घिर गई तो फिर हैदराबाद से बयान आता है
कि " मुस्लिम इलाक़ो के ATM में पैसे नहीं डाले जाते। मामला हल हो गया
4- गौ
रक्षक के नाम पे लगातार हो रही मुस्लिमों की हत्या के ख़िलाफ़ बड़ी तादाद में इस देश
के अमन पसंद हिन्दू भाई टीका लगा कर जंतर मंतर और मुल्क के कई शहरों में "NotInMyName"
का बैनर लेके निकले और भाईचारे का सबूत
देते हुए भाजपा और आरएसएस के ख़िलाफ़ खड़े हो गए जो अंतर राष्ट्रीय मीडिया में छा गया
तो आज फिर हैदराबाद के दरुस्लाम महल से छोटे नवाब का बयान आया कि " ये देश
सिर्फ टीका धारियों का नहीं है टोपी वालो का भी है। मामला हल हो जाएगा।
मैंने
कुछ कहा नहीं पर शायद आप समझ गए होंगे......
Gulam Mustafa Ansari की फेसबुक वाल से