बस्ती कांवरिया संघ चेरिटेबुल ट्रस्ट ने प्रशासन को दिए आवश्यक सुझाव अमर जीत यादव:-बस्ती काँवर यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज जिलाधिका...
बस्ती कांवरिया संघ चेरिटेबुल ट्रस्ट ने प्रशासन को दिए आवश्यक सुझाव
अमर जीत यादव:-बस्ती
काँवर यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में तहसील सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बस्ती कांवरिया संघ चेरिटेबुल ट्रस्ट के प्रांतीय सचिव संजय द्विवेदी ने कांवरिया यात्रियों की समस्याओं को विन्दुवार रखा।
द्विवेदी ने गड्ढा युक्त सड़कों की पैचिंग कराने, अस्थाई शौचालय का निर्माण कराने, जेल गेट से भदेश्वरनाथ मन्दिर तक पथ प्रकाश की व्यवस्था करने, डारीडीहा से भदेश्वरनाथ तक के सड़क के किनारे घास व मुजटते की सफाई करना, पेयजल, सफाई व स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा उठाया। बैठक में द्विवेदी ने यातायात व्यवस्था, कुआनो नदी की बेरिकेटिंग व भारी वाहनों के प्रवेश का मुद्दा भी उठाया।सभी मुद्दों पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान जनपद के सभी पुलिस उपाधीक्षक, थानाध्यक्ष, सीयमओ,डीपीआरओ,ईओ नगर पालिका, पीडब्लूडी, विधुत विभाग सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में देश बंधू नंदानाथ, गोपेश्वर त्रिपाठी सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
अमर जीत यादव:-बस्ती
काँवर यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में तहसील सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बस्ती कांवरिया संघ चेरिटेबुल ट्रस्ट के प्रांतीय सचिव संजय द्विवेदी ने कांवरिया यात्रियों की समस्याओं को विन्दुवार रखा।
द्विवेदी ने गड्ढा युक्त सड़कों की पैचिंग कराने, अस्थाई शौचालय का निर्माण कराने, जेल गेट से भदेश्वरनाथ मन्दिर तक पथ प्रकाश की व्यवस्था करने, डारीडीहा से भदेश्वरनाथ तक के सड़क के किनारे घास व मुजटते की सफाई करना, पेयजल, सफाई व स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा उठाया। बैठक में द्विवेदी ने यातायात व्यवस्था, कुआनो नदी की बेरिकेटिंग व भारी वाहनों के प्रवेश का मुद्दा भी उठाया।सभी मुद्दों पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान जनपद के सभी पुलिस उपाधीक्षक, थानाध्यक्ष, सीयमओ,डीपीआरओ,ईओ नगर पालिका, पीडब्लूडी, विधुत विभाग सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में देश बंधू नंदानाथ, गोपेश्वर त्रिपाठी सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।