साल 2017 में कई फिल्मे आई कुछ ख़ास रही तो कुछ समान परफोर्मेंस कर पाई. हाल ही में आई भाईजान की ट्यूबलाईट भी कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी....
साल 2017 में कई फिल्मे आई कुछ ख़ास रही तो कुछ समान परफोर्मेंस कर पाई. हाल ही में आई भाईजान की ट्यूबलाईट भी कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी. लेकिन अब एक फिल्म आ रही है जिसको देखने के बाद दर्शकों में एक अलग सी उर्जा उत्पन हो जाएगी.
यह फिल्म है ” आ जेंटलमेन”. इस फिल्म में श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन और चोकलेट बॉय सिद्दार्थ मेह्लोत्रा नजर आएंगे. इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर देख कर तो ऐसा ही लग रहा है कि यह फिल्म इस साल की सबसे धमाकेदार फिल्म साबित होने वाली है.
सिद्दार्थ और जैकलीन के बीच एक धमाकेदार पवारपैक परफोर्मेंस देखने को मिलने वाली है. इस फिल्म के ट्रेलर को देख कर ही ऐसा लग रहा है कि एक जबरदस्त और धमाकेदार एक्शन थ्रिलर फिल्म है. सिद्दार्थ का इस फिल्म में डबल रोल है जो बहुत धाकड़ लग रहा है. एक तरफ वह सीधे साधे जेंटलमेन बने हैं . तो दूसरी तरफ उनका एक्शन देखने को मिलता है. इस फिल्म में मजेदार कॉमेडी और एक्शन का भरपूर डोज देखने को मिलने वाला है. यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म को गो गोवा गोन बनाने वाले राज एंड डीके ने डायरेक्ट किया है.
इस फिल्म में जैकलीन और सिद्दार्थ के बीच जबरदस्त रोमांस भी देखने को मिलने वाला है. यह पहली फिल्म है जब सिद्दार्थ और जैकलीन स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. यह फिल्म रोमांस , कॉमेडी और एक्शन सभी से भरपूर है. ख़ास बात यह है कि इस फिल्म का ” बैंग- बैंग ” से कम्पेयर किया जा रहा है.
ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म का पोस्टर भी रितिक की फिल्म “बेंग -बैंग ” से मिलता जुलता है. फिलहाल के मेकर्स ने इस बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया है. एक और दिलचस्प बात यह है कि सी फिल्म का नाम पहले “रीलोड” रक्खा गया था . लेकिन बाद में इसके नाम में बदलाव कर दिया गया.
देखे ट्रेलर…