प्रिया शुक्ला हमेशा विवादों में रहने वाली राखी सावंत ने इस बार योगी आदित्यनाथ को ही अपना निशाना बना लिया उन्होंने कहा की योगी जी सिर्फ ...
प्रिया शुक्ला
हमेशा विवादों में रहने वाली राखी सावंत ने इस बार योगी आदित्यनाथ को ही अपना निशाना बना लिया उन्होंने कहा की योगी जी सिर्फ हिन्दुओं की ही जय-जय कार ये नहीं चलेगा आप होते कौन है ये कहने वाले की वो लोग गोमांस का न खाएं।
सिर्फ यही नहीं राखी ने तो योगी आदित्यनाथ की काबिलियत पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा की पता नहीं आपने कितनी गायों को चारा खिलाया कि आज आप सीएम बन गये, जबकि आप के अन्दर तो कोई ऐसा गुण नजर नहीं अत है कि आप इस कुर्सी पर बैठ सको।
चरवाहे को सीएम बना दिया
सिर्फ इतना ही नहीं पीएम पर सवाल खड़े करते हुए कहा की पता नहीं क्या देखा मोदी जी ने योगी में जो कि एक चरवाहे को सीएम बना दिया। ये बातें राखी ने मुंबई में आयोजित किसी कार्यक्रम में कही। राखी सावंत ने योगी आदित्यनाथ से कहा की अगर आप हिंदु हैं तो आप सभी को हिंदु नहीं बना सकते और यह भी कहा की जब मुस्लिम आपके धर्म में कोई हस्ताक्षेप नहीं करते उसी तरह आप भी उनके मसलों से दूर रहिए। आप मात कहो की आप गाय भैंस मत खाओ।
हिंदु धर्म के लोग मुसलमानों को पत्थर मार-मार कर मौत के घाट उतर दे राहें हैं ये कहां का न्याय है। राखी ने ये भी कहा की जो मुसलमान यहाँ हैं वो भारतीय मुसलमान हैं, अगर आप उन्हें यहां से निकल देंगे तो पकिस्तान वाले भी उन्हें नहीं रखेंगे क्योंकि वो उन्हें रिफ्यूजी मानते हैं। राखी सावंत ने राजनीति में टिके रहने के लिए भी योगी जी को सलाह दी कि अगर आपको आने वाले 20 सालो तक कुर्सी को बचाए रखना है तो मुसलमानों को भी साथ लेकर चलिए सिर्फ हिन्दुओं की जयदृजय कार नहीं चलेगी।