मालवेयर आजकल सभी स्मार्टफोन के लिए एक बड़ी समस्या है. खासकर एंड्राएड स्मार्टफोन यूजर्स लगातार खतरनाक वायरस की चपेट में आ जाते हैं. अगर कु...
मालवेयर आजकल सभी स्मार्टफोन के लिए एक बड़ी समस्या है. खासकर एंड्राएड स्मार्टफोन यूजर्स लगातार खतरनाक वायरस की चपेट में आ जाते हैं. अगर कुछ रिपोर्ट की माने तो किसी भी डिवाइस में वायरस को आने से नहीं रोका जा सकता है, लेकिन कुछ स्तर पर उनसे बचा जरूर जा सकता है.
वायरस से बचने का नुस्खा
दरअसल, वायरस किसी भी स्मार्टफोन के लिए सही नहीं है, यह फोन को पूरी तरह से करप्ट भी कर सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिससे किसी भी स्मार्टफोन में वायरस को आने से आसानी से रोका जा सकता है. नीचे इन नुस्खे को फॉलो कर मालवेयर को फोन में इंटर करने से रोक सकते हैं.
वायरस को रोकने का नुस्खा
1. केवल ऑफिसियल स्टोर का इस्तेमाल करें- फोन में किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए सिर्फ ऑफिसियल स्टोर यानी गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि यह पूरी तरह से सेफ होता है. अगर आप थर्ड पार्टी सोर्स से किसी ऐप को डाउनलोड करते हैं तो वायरस आने का खतरा ज्यादा रहता है. इसीलिए फोन के सेटिंग में जाकर “UNKNOWN SOURCE” को भी ऑफ कर दें
2. वायरस स्कैनर ऐप ना रखे- वायरस स्कैनर ऐप को ज्यादा से ज्यादा इग्नोर करने की कोशिश करें, क्योंकि यह उन्ही वायरस की जानकारी देता है, जोकि उन्हें पहले से पता होता है. इसके अलावा कई ऐप में वायरस कोड पहले से ही मौजूद होते हैं.
3. फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करें- फोन में लॉक के लिए कोशिश करें कि ज्यादातर फिंगरप्रिंट का ही इस्तेमाल हो, क्योंकि सिक्यूरिटी के मामलों में यह सेंसर बहुत काम आता है.
4. सिक्यूरिटी ऐप भी सही है- पहले से इनबिल्ट फोन में सिक्यूरिटी ऐप भी हैंडसेट को सुरक्षित रख सकता है. इसके अलावा बाहर से डाउनलोड किये जाने वाला सिक्यूरिटी ऐप खतरनाक साबित हो सकते हैं.
5. निजी जानकारी शेयर न करें- ईमेल के जरिये पासवर्ड से संबंधित जानकारी शेयर करने से बचने के साथ स्मार्टफोन में कभी ऐसे क्लिक न करें जोकि आपसे कॉल करने को बोलता है.