सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म एक हॉलीवुड फिल्म ए लिटल ब्वॉय से इंस्पॉयर्ड थी। लेकिन इस फिल्म का हस्र देख ही चुके हैं। इस बात से ये सबक...
सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म एक हॉलीवुड फिल्म ए लिटल ब्वॉय से इंस्पॉयर्ड थी। लेकिन इस फिल्म का हस्र देख ही चुके हैं। इस बात से ये सबक मिलता है कि अब दर्शक भी अब ओरिजिनल स्टोरी को ज्यादा महत्व देने लगे हैं। लेकिन शायद बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स इससे सबक लेते दिखाई नहीं दे रहे हैं।
कबीर खान के बाद इस तरह की गलती करने वालों की लिस्ट में सिद्धार्थ आनंद का नाम भी जुड़ गया है। सिद्धार्थ की अपकमिंग फिल्म अ जेंटलमैन, एशियन कल्चर की एक कॉमेडी फिल्म से मिलती जुलती दिखाई दे रही है। इस फिल्म का नाम है किलर्स। फिल्म की कहानी है एक लड़की की जिसे एक लड़के से प्यार हो जाता है।
लेकिन बाद में लड़की को उसकी असलियत पता चलती है कि वह एक किलर है। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भले ही नकार दिया हो लेकिन इस फिल्म ने रिकॉर्ड कमाई कर तहलका मचा दिया था। वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म की तुलना ऋतिक रोशन की फिल्म बैंग-बैंग से की जा रही है। क्योंकी इस फिल्म के कई पोस्टर इससे मिलते जुलते हैं। मगर हैरानी की बात ये हैं कि बैंग-बैंग भी नाइट एंड डे की कॉपी थी।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर भी किलर की स्टोरी की तरफ इशारा करता नजर आ रहा है। पर दर्शकों को अब बार-बार किसी स्टोरी को नए स्टार के साथ पेश करना अब पंसद नहीं आता। लेकिन लगता है इस फिल्म के डायरेक्टर ने ट्यूबलाइट से कोई सीख नहीं ली। अब ये फिल्म का क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा।