मितौली / खीरी ----- क़स्बा मितौली में ब्लाक गेट के सामने एक गाय मृत अवस्था में पड़ी रही , पूरी बरसात होती रही और वह बाहर तड़पती रही । ...
मितौली / खीरी -----
क़स्बा मितौली में ब्लाक गेट के सामने एक गाय मृत अवस्था में पड़ी रही , पूरी बरसात होती रही और वह बाहर तड़पती रही ।
कुछ लोग बताते है कि आकाशीय बिजली के कारण किन्तु देखने से लगता है कि चारे पानी के अभाव में इसने दम तोड़ रही है ।
अभी लगभग 3 बजे तक इसकी सांसे चलती नज़र आ रही थी किंतु किसी की नजर उस अनबोले पशु पर नहीं जा रही थी ।
कुछ समय पहले ही नगर निवासी प्रिंस शुक्ल ने इस घटना की जानकारी चिकित्सालय एवं थाना मितौली में दी थी , लेकिन किसी को इससे कोई फ़र्क़ नही पड़ा और शासन प्रशासन के लोगो की लापरवाही के चलते इस बेज़ुबान ने अपना दम थोड़ दिया।
दैनिक खोज ख़बर के संवाददाता से बात- चीत में प्रिन्स ने अवगत कराया की उन्होंने ने इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि को भी फ़ोन पर दी थी।
रिपोर्टिंग -
*हसन जाज़िब आब्दी*
क़स्बा मितौली में ब्लाक गेट के सामने एक गाय मृत अवस्था में पड़ी रही , पूरी बरसात होती रही और वह बाहर तड़पती रही ।
कुछ लोग बताते है कि आकाशीय बिजली के कारण किन्तु देखने से लगता है कि चारे पानी के अभाव में इसने दम तोड़ रही है ।
अभी लगभग 3 बजे तक इसकी सांसे चलती नज़र आ रही थी किंतु किसी की नजर उस अनबोले पशु पर नहीं जा रही थी ।
कुछ समय पहले ही नगर निवासी प्रिंस शुक्ल ने इस घटना की जानकारी चिकित्सालय एवं थाना मितौली में दी थी , लेकिन किसी को इससे कोई फ़र्क़ नही पड़ा और शासन प्रशासन के लोगो की लापरवाही के चलते इस बेज़ुबान ने अपना दम थोड़ दिया।
दैनिक खोज ख़बर के संवाददाता से बात- चीत में प्रिन्स ने अवगत कराया की उन्होंने ने इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि को भी फ़ोन पर दी थी।
रिपोर्टिंग -
*हसन जाज़िब आब्दी*