एसपी मित्तल 10 जुलाई को राज्य सरकार की सिफारिश पर राज्यपाल कल्याण सिंह ने एमडीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी को बांसवाड़ा ...
एसपी मित्तल
10 जुलाई को राज्य सरकार की सिफारिश पर राज्यपाल कल्याण सिंह ने एमडीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी को बांसवाड़ा स्थित ट्राइबल यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया है। इसी प्रकार प्रो. राकेश कुमार कोठारी को आरयू, जयपुर का कुलपति बनाया गया है।
नियुक्ति के बाद प्रो. सोडानी ने कहा कि नया पद चुनौती भरा है। उन्होंने माना कि आदिवासी क्षेत्रों में उच्च शिक्षा का विकास किया जाना जरूरी है। आजादी के बाद से ही आदिवासी क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कम काम हुआ है। उनका प्रयास होगा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आदिवासी क्षेत्रों के युवाओं खासकर युवतियों को उच्च शिक्षा का लाभ मिलें। उन्होंने कहा कि अब वे आदिवासी क्षेत्र में कौशल विकास पर भी जोर देंगे। आदिवासी लोगों के पास जो हुनर है, उसे निखारने की जरूरत है।
एमडीएस में रहा यादगार कार्यकाल :
प्रो. सोडानी ने कहा कि अजमेर स्थित एमडीएस यूनिवर्सिटी का उनका कार्यकाल यादगार रहेगा। उन्होंने यहां अनेक नवाचार किए, जिससे युवाओं को लाभ मिला। कई शोध पीठ भी स्थापित किए, जो भविष्य में युवाओं के लिए कारगर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य यूनिवर्सिटी से जुड़े सभी कॉलेजों में समय पर परीक्षा करवाना और जल्द परिणाम घोषित करना रहा, जिसमें उन्हें सफलता भी मिली। उन्होंने यूनिवर्सिटी के सम्पूर्ण स्टॉफ का आभार भी जताया।