......... रिपोर्ट : राजीव कुमार सहारनपुर | नकुड़ एसडीएम ने लगभग 150 कुंतल सरकारी गेंहू से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को नकुड़-सहारनपुर रोड से पकड़ा जि...
.........
रिपोर्ट : राजीव कुमार
सहारनपुर | नकुड़ एसडीएम ने लगभग 150 कुंतल सरकारी गेंहू से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को नकुड़-सहारनपुर रोड से पकड़ा जिसे पीसीएफ के एसएमआई की मिली भगत से अनाज के दलाल बेचने के लिए ले जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली में गाँव रोशनपुर और नयागाँव के दो लोगो का अनाज भरा हुआ था फिलहाल ट्रैक्टर- ट्रॉली को फंदपुरी चौंकी के सुपुर्द कर दिया गया है।
सहारनपुर पीसीएफ मे एसएमआई की मिलीभगत से गीरीबो के राशन की कालाबजारी की जा रही है सूत्रो की माने तो यहाँ पर तीन लोग नफिस, मुजम्मिल और टुण्डा,जो ब्लैक लिस्ट है उनकी यहां पीसीएफ के अंदर नंबर दो मे ट्रैक्टर ट्राली चल रही है।ये लोग डीलरो के राशन के साथ साथ नम्बर दो का राशन भी दलालो के गोदाम तक पहुंचाते है।ये सारा काम अनाज के दलालों व कथित पत्रकारों की शय पर करवाया जाता है।
सूत्रो द्वारा यह भी ज्ञात हुआ है कि इन कथित पत्रकारों तक एसएमआई से 10000 रु और अनाज के दलालों से 15000 रु महीना पहुंच रहा है। ये कथित पत्रकार वही लोग हैं जो अनपढ़ होकर भी पत्रकारिता की दुकान चला रहे हैं।
जिलाधिकारी महोदय इस पर ध्यान दे तथा पीसीएफ पर स्टॉक चैक कर इन नम्बर दो मे चल रही ट्रैक्टर ट्राली वालो की जांच कर गरीबो के राशन पर डाका डालने वालो के खिलाफ कार्यवाही करें ताकि गरीबों को न्याय मिल सके ।
रिपोर्ट : राजीव कुमार
सहारनपुर | नकुड़ एसडीएम ने लगभग 150 कुंतल सरकारी गेंहू से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को नकुड़-सहारनपुर रोड से पकड़ा जिसे पीसीएफ के एसएमआई की मिली भगत से अनाज के दलाल बेचने के लिए ले जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली में गाँव रोशनपुर और नयागाँव के दो लोगो का अनाज भरा हुआ था फिलहाल ट्रैक्टर- ट्रॉली को फंदपुरी चौंकी के सुपुर्द कर दिया गया है।
सहारनपुर पीसीएफ मे एसएमआई की मिलीभगत से गीरीबो के राशन की कालाबजारी की जा रही है सूत्रो की माने तो यहाँ पर तीन लोग नफिस, मुजम्मिल और टुण्डा,जो ब्लैक लिस्ट है उनकी यहां पीसीएफ के अंदर नंबर दो मे ट्रैक्टर ट्राली चल रही है।ये लोग डीलरो के राशन के साथ साथ नम्बर दो का राशन भी दलालो के गोदाम तक पहुंचाते है।ये सारा काम अनाज के दलालों व कथित पत्रकारों की शय पर करवाया जाता है।
सूत्रो द्वारा यह भी ज्ञात हुआ है कि इन कथित पत्रकारों तक एसएमआई से 10000 रु और अनाज के दलालों से 15000 रु महीना पहुंच रहा है। ये कथित पत्रकार वही लोग हैं जो अनपढ़ होकर भी पत्रकारिता की दुकान चला रहे हैं।
जिलाधिकारी महोदय इस पर ध्यान दे तथा पीसीएफ पर स्टॉक चैक कर इन नम्बर दो मे चल रही ट्रैक्टर ट्राली वालो की जांच कर गरीबो के राशन पर डाका डालने वालो के खिलाफ कार्यवाही करें ताकि गरीबों को न्याय मिल सके ।