अमर जीत यादव बस्ती: शुक्रवार को रामजानकी मार्ग के गड्ढे में ट्रक फंसने से इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरीके से ठप हो जाता है। निर्माण कार्य शुरू...
अमर जीत यादव
बस्ती: शुक्रवार को रामजानकी मार्ग के गड्ढे में ट्रक फंसने से इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरीके से ठप हो जाता है। निर्माण कार्य शुरू न होने से प्रशासन के प्रति नागरिकों का गुस्सा बढ़ रहा है। फिलहाल निर्माण संस्था द्वारा अधूरा कार्य को पूरा कराने के लिए किसी प्रकार की गंभीरता नही दिखाई दे रही है।
बता दें कि रामजानकी मार्ग पर बसे बैसिया चौराहे से करीब 7किलो मिटर सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है जिसमें आये दिन कोई न कोई गाड़ी फंस जाता है और आवागमन ठप हो जाता है। इस स्थान पर इस प्रकार का यह पहला वाकया नही है, इससे पूर्व में भारी वाहन के फंसने से राहगीरों को मुसीबत झेलनी पड़ी थी। रामजानकी मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो इस मार्ग पर बसे पिपरपाती,चकिया, पलहिया, इस्माइलपुर आदि गांव के लोगों का सफर आसान होना था।
लेकिन संस्था ने बैसिया चौराहे से लेकर संतकबीर नगर बॉर्डर रामपुर तक करीब 7किलो मीटर की सड़क अधूरी छोड़ दी।जिससे अब इस गांव की सूरत बिगड़ गयी है। हल्की से बरसात के बाद अब यह गांव तालाब के रूप में तब्दील हो गया है तो सड़क पर जगह-जगह आठ-आठ फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं। राहगीरों को स्थानीय नागरिकों में अधूरे सड़क निर्माण को लेकर गुस्सा बढ़ रहा है।
लोगों ने इसके लिए प्रशासन की उदासीनता को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। और कहा कि 2 दिन पहले पिपरपाती में बंधे का जायजा लेने बस्ती के डीएम अरविंद कुमार सिंह व क्षेत्रीय विधायक रवि सोनकर ने दौड़ा किया।लेकिन राम जानकी मार्ग की शुध न ली। इससे नागरिको में रोष व्याप्त है। और नागरिकों ने कहा कि यदि सप्ताह भर में निर्माण कार्य पूरा नही कराया गया तो चक्का जाम कर आंदोलन किया जाएगा।