गोला / खीरी ----- आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रदेश सचिव कांग्रेस पार्टी , सदस्य जिला पंचायत प्रहलाद पटेल ने अपने आधा दर्जन कांग...
गोला / खीरी -----
आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रदेश सचिव कांग्रेस पार्टी , सदस्य जिला पंचायत प्रहलाद पटेल ने अपने आधा दर्जन कांग्रेसियों के साथ ग्राम जमुनहिया व ग्राम मोहम्मदाबाद थाना हैदराबाद क्षेत्र में जहां 29 बटा 30 जून की रात्रि में डकैतों ने परिवारजनों को बंधक बनाकर गन पॉइंट पर बड़ी लूटपाट की ,पीड़ित परिवार पवन कुमार मिश्रा निवासी महमदाबाद से मिले तो पीडित परिवार ने बताया कि डकैत रात्रि लगभग 12:00 बजे के बाद आए और हमारे पूरे परिवार को मकान की एक ही कमरे में गन प्वाइंट पर लेकर बारी-बारी से सभी कमरों की बक्से ,सेफ के ताले तोड़कर नगदी सहित लगभग 700000 रुपए की लूट करके चले गए।
पुलिस को तहरीर दी उसके मुताबिक रिपोर्ट ना दर्ज करके अपने भाषा में चोरी की रिपोर्ट दर्शाकर पल्ला झाड़ लिया पीड़ित FIR की कॉपी तक नहीं लेने गया क्योंकि पीड़ित का आरोप है खुलेआम डकैतों ने डकैती डाली हम उसे चोरी कैसे स्वीकार करें उल्टा थाना अध्यक्ष हैदराबाद व चौकी इंचार्ज अजान ने पीड़ित परिवार जनों से कहां कि इतना रुपया जेवर घर क्यों रखते हो ,जेवर तुम्हारा गया है तो उसकी रसीदें दिखाइए उल्टा पुलिस पीड़ितों को ही डराने का प्रयास कर रही है मामले को लेकर हम सभी कांग्रेस जन बुधवार को पीड़ित के साथ पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी से मुलाकात कर नयाय की गुहार करेंगे
दूसरी घटना जो ग्राम चांदा मऊ के मजरा जमुनहिया मैं रात्रि लगभग 2:00 बजे इंदल के घर हुई उसमें भी डकैतों ने छोटी दीवार कूदकर इंदल को चारपाई में बांधकर खूंटी मे पैंट की जेब से लगभग 35 सौ रुपए निकालकर गन पॉइंट पर लेकर ना बोलने की धमकी देकर चले गए पूरे क्षेत्र में इन दोनों घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत है ग्राम महमदाबाद के ग्रामीणों ने 1 तारीख की रात्रि को आदमी होने की सूचना जब पुलिस को दी तो पुलिस ने गाड़ी खराब होना बताकर पल्ला झाड़ लिया इस से पीड़ित पक्ष अपने को पुलिस कार्यवाही से उपेक्षित मान रहा है भ्रमण के दौरान प्रेम कुमार वर्मा ब्लाक अध्यक्ष कुंभी ,राकेश विश्वकर्मा, राम भरोसे गौतम ,नवी मोहम्मद, पंकज पटेल , मुकेश पटेल, आदि लोग मौजूद रहे l
रिपोर्टिंग -
*हसन जाज़िब आब्दी*